तिरुवनंतपुरम. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने मंगलवार को कहा कि ‘भारत जोड़ो’ यात्रा देश भर में कांग्रेस से जुड़े पुरुषों और महिलाओं को पार्टी के मूल्यों और आदर्शों के इर्द गिर्द एकजुट कर सकती है. थरूर ने ‘भारत जोड़ो’ यात्रा के एक दिन पहले एक साक्षात्कार में कहा कि इस यात्रा से ‘भारत जोड़ो’ और ‘कांग्रेस जोड़ो‘ दोनों ही लक्ष्य हासिल किए जा सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस नेता राहुल गांधी सात सितंबर अर्थात कल से ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुरू करने जा रहे हैं. यह यात्रा 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से गुजरेगी और लगभग 150 दिनों की इस पदयात्रा में 3,570 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी. थरूर ने कहा कि इस यात्रा का मकसद यह संदेश देना भी है कि कांग्रेस ही वह पार्टी है जो भारत को जोड़कर रख सकती है और अगर जनता तक यह संदेश भली भांति पहुंच गया तो इससे पार्टी में फिर से जान आ जाएगी.


अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के कयासों पर क्या बोले शशि थरूर
थरूर के कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि कई नेता कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे जिससे निर्वाचकों को व्यापक विकल्प मिलेंगे. हालांकि थरूर ने खुद चुनाव लड़ने के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी. कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद तथा अन्य आलोचकों के बयानों, कि पार्टी को ‘भारत जोड़ो’ के बजाए ‘कांग्रेस जोड़ो’ पर ध्यान देना चाहिए, के बारे में पूछे जाने पर थरूर ने कहा,‘गुलाम नबी साहब सम्मानित एवं वरिष्ठ नेता हैं और मैं उनकी बातों पर टिप्पणी नहीं करना चाहता.’ 


यह यात्रा ‘भारत जोड़ो’ और ‘कांग्रेस जोड़ो’ दोनों हो सकती है
तिरुवनंतपुरम से सांसद थरूर ने कहा, ‘लेकिन मैं यह कहूंगा कि जनता के जुड़े मुद्दे उठा कर और यह दिखा कर कि हम उसके लिए लड़ाई लड रहे हैं, भारत जोड़ो यात्रा देश भर में कांग्रेस से जुड़े पुरुषों और महिलाओं को हमारे मूल्यों और आदर्शों के इर्द गिर्द एकजुट कर सकती है.’ उन्होंने कहा, ‘तब यह ‘भारत जोड़ो’ और ‘कांग्रेस जोड़ो’ दोनों हो सकती है.’ 


'मैंने चुनावों का स्वागत किया'
कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर थरूर ने कहा,‘मैंने केवल इस तथ्य का स्वागत किया है कि चुनाव होंगे. मेरा मानना है कि यह पार्टी के लिए काफी अच्छा है.’ कांग्रेस नेता ने कहा कि किस राजनीतिक दल में उसके शीर्ष पद के लिए चुनाव हुए हैं जिनमें कम से कम 10,000 मतदाताओं का बड़ा निर्वाचक मंडल हो. उन्होंने कहा, ‘यकीनन यह बात संतोष देती है कि लोकतांत्रिक सिद्धांत के इस साधारण बयान से देश भर में बड़ी संख्या में लोगों ने मेरे चुनाव लड़ने की संभावना का स्वागत किया. लेकिन जैसा कि मैंने स्पष्ट कर दिया है, मैंने अपनी उम्मीदवारी की घोषणा नहीं की है.’ 


यह भी पढ़िए: Karnataka: भाजपा कार्यकर्ता हत्याकांड मामले में एनआईए 32 जगहों पर कर रही छापेमारी


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.