Bhilwara: वृद्धावस्था में पेंशन पाने के लिए कामगारों में पंजीयन कराने की मची होड़
असंगठित क्षेत्र के कामगारों को वृद्धावस्था सुरक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा शुरू पेंशन योजना `प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना` का लाभ मिल सके. इसके लिए पात्र कामगारों में पंजीयन कराने की होड़ रही.
Bhilwara: असंगठित क्षेत्र के कामगारों को वृद्धावस्था सुरक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा शुरू पेंशन योजना 'प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना' का लाभ मिल सके. इसके लिए पात्र कामगारों में पंजीयन कराने की होड़ रही. ये नजारा सोमवार को भीलवाड़ा जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र, भीलवाड़ा मजदूर संघ (टेक्सटाइल श्रमिक) एवं लघु उद्योग भारती भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में भीलवाड़ा रीको फोर्थ फेज में मंगलम यार्न परिसर में आयोजित पंजीयन शिविर में दिखा. शिविर में करीब 390 असंगठित कामगारों ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में पंजीयन कराया.
शिविर का शुभारंभ सुबह दीप प्रज्वलित करके जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक राहुलदेव सिंह, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष महेश हुरकट एवं भीलवाड़ा मजदूर संघ के अध्यक्ष पन्नालाल चौधरी ने किया. शिविर का अवलोकन करने के लिए उप श्रम आयुक्त करणसिंह यादव सहित कई उद्यमी भी पहुंचे. शिविर को सफल बनाने के लिए भीलवाड़ा मजदूर संघ के पदाधिकारी भीषण उमस की परवाह किए बिना जुटे रहे और वहां पहुंचे कामगारों को पंजीयन में किसी तरह की परेशानी नहीं आए इसके लिए सचेत रहे.
मजदूर संघ के उपाध्यक्ष नंदलाल माली , जुगल किशोर बागड़ोदिया, राजकुमार मेलाणा, पुरूषोत्तम अग्रवाल, शंभूलाल काबरा, तरूण देव दवे, लघु उघोग भारती की विमला जैन आदि शामिल थे. उद्यमियों ने श्रमिकों को इस योजना में पंजीयन कराने के लिए प्रोत्साहित किया. शिविर को सफल बनाने में भीलवाड़ा मजदूर संघ के संगठन मंत्री दिनेश पाराशर, सचिव विक्रम सिंह राठौड़, कोषाध्यक्ष सुखराम प्रजापत, सहसचिव राजूराम जाट, प्रचार मंत्री कमल गुर्जर, बन्ना लाल, देवी लाल साहू, प्रह्लाद तेली, सुभाष गर्ग, भानु आदि ने सहयोग प्रदान किया.
Reporter- Dilshad Khan
यह भी पढे़ंः ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल: 29 IAS और 16 IPS हुए इधर से उधर, जानें पूरी लिस्ट
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें