ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल: 29 IAS और 16 IPS हुए इधर से उधर, जानें पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1244027

ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल: 29 IAS और 16 IPS हुए इधर से उधर, जानें पूरी लिस्ट

ब्यूरोक्रेसी में बड़ी फेरबदल: आईएएस टीना डाबी को जैलसमेर कलेक्टर और उनके पति प्रदीप गवांडे को प्रबंध निदेशक खान एवं खनिज निगम लिमिटेड की जिम्मेदारी सौंपी गई है. 

ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल: 29 IAS और 16 IPS हुए इधर से उधर, जानें पूरी लिस्ट

Jaipur: प्रदेश में सोमवार को ब्यूरोक्रेसी में भारी फेरबदल हुआ. 29 आईएएस और 16 आईपीएस के तबादले किए गए. पांच कलेक्टर बदलने के साथ ही तीन जिलों के एसपी बदले गए हैं. वहीं, 4 आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है, जबकि आरएएस नारायण सिंह चारण को एपीओ किया है. इसके साथ ही 5 आईपीएस को 4 दिन बाद ही बदल दिया गया.

विश्राम मीणा निगम हैरिटेज के आयुक्त बने

कार्मिक विभाग की ओर से जारी सूची में प्रकाश राजपुरोहित को जयपुर कलेक्टर बनाया गया है. वहीं, विश्राम मीणा को नगर निगम हेरिटेज आयुक्त और स्मार्ट सिटी सीईओ बनाया गया है. अवधेश मीणा को जोधपुर विकास प्राधिकरण का आयुक्त बनाया गया है. आईएएस टीना डाबी को जैलसमेर कलेक्टर और उनके पति प्रदीप गवांडे को प्रबंध निदेशक खान एवं खनिज निगम लिमिटेड की जिम्मेदारी सौंपी गई है. कार्मिक विभाग की ओर से जारी सूची में डॉ वीणा प्रधान को विभागीय जांच आयुक्त, कैलाश चंद मीणा को संभागीय आयुक्त जोधपुर, डॉ प्रतिभा सिंह को निदेशक पंचायती राज, विजय पाल सिंह को प्रबंध निदेशक राजस्थान पर्यटन विकास निगम, कुमारी रेणु जयपाल को आयुक्त महिला अधिकारिता विभाग जयपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है. 

यह भी पढ़ें: IAS टीना डाबी की परफॉर्मेंस को देख हुआ तबादला, इस जिले की बनी कलेक्टर

वहीं, रश्मि गुप्ता को निदेशक जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग जयपुर, जितेंद्र कुमार सोनी को अलवर कलेक्टर का पदभार सौंपा गया है, विश्व मोहन शर्मा को संयुक्त शासन सचिव राजस्व विभाग जयपुर, नकाते शिवप्रसाद मदन को प्रबंधन निदेशक रीको, संदेश नायक को निदेशक स्वच्छ भारत मिशन जयपुर, अनिल कुमार अग्रवाल को जिला कलेक्टर, धौलपुर ओम प्रकाश कसेरा को आयुक्त निवेश संवर्धन ब्यूरो जयपुर, आशीष गुप्ता को आयुक्त doit, मनीषा अरोड़ा को अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजस्थान हथकरघा विकास निगम का कार्यभार सौंपा गया है. 

इसके साथ ही डॉ इंद्रजीत यादव को डूंगरपुर कलेक्टर बनाया गया है, प्रताप सिंह को प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम, डॉ अमित यादव को संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी डॉ रविंद्र गोस्वामी को कलेक्टर बूंदी, अर्तिका शुक्ला को सीईओ जिला परिषद अलवर, गौरव सैनी को सहायक मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी, सुशील कुमार को आयुक्त नगर निगम अजमेर, देवेंद्र कुमार को संयुक्त शासन सचिव कार्मिक क- वन विभाग, श्रीनिधि पीटी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद भरतपुर और टी शुभमंगला को सीईओ जिला परिषद सिरोही बनाया गया है.

इन आईपीएस के हुए तबादले

वहीं आईपीएस प्रसन्न कुमार खमेसरा को महा निरीक्षक पुलिस कोटा रेंज , गौरव श्रीवास्तव को महा निरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज , विकास कुमार को महा निरीक्षक पुलिस एटीएस जयपुर , कैलाश चंद विश्नोई को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पुलिस आयुक्तालय जयपुर , श्वेता धनकड़ पुलिस उपायुक्त जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन , प्रीति जैन को निदेशक इंटेलिजेंस ट्रेंनिंग अकैडमी जयपुर , प्रदीप मोहन शर्मा को कमांडेंट हाड़ी रानी बटालियन अजमेर, राजीव प्रचार को पुलिस आयुक्त पूर्व पुलिस आयुक्त जयपुर, पहलाद सिंह को पुलिस उपायुक्त यातायात जयपुर , अनिल कुमार को पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ , मृदुल कच्छावा को पुलिस अधीक्षक झुंझुनू , अमृता दोहुन पुलिस उपायुक्त जोधपुर शहर पूर्व पुलिस आयुक्तालय , वंदिता राणा को पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर पश्चिम , राजकुमार चौधरी को कमांडेंट बटालियन आरएसी बीकानेर , संजीव नैन को पुलिस अधीक्षक दौसा , योगेश गोयल को पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण लगाया है.

4 आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार

हेमंत कुमार गेरा,डॉ. पृथ्वी राज,जितेन्द्र कुमार उपाध्याय और कुमार पाल गौतम को अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है.  वर्तमान पद के साथ ही राज्यहित में पद के अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है.आगामी आदेशों तक चारों अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार संभालने का निर्देश दिया गया है. प्रशासनिक फेरबदल में 36 आईएफएस के तबादले भी किए गए हैं. इसके अलावा 7 आईएफएस को अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है. 

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news