सीएलजी मीटिंग में उठा बड़लियास कस्बे में रात्रि गश्त का मुद्दा, थाना अधिकारी ने कही ये बात
सीएलजी सदस्यों की मीटिंग बैठक में ग्रामीणों ने कस्बे लगातार बढ़ती चोरियों को देखते हुए कस्बे में रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की.
Jahazpur: भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र में स्थित बड़लियास थाना पुलिस ने आज थाना परिसर में सीएलजी सदस्यों की मीटिंग बैठक में ग्रामीणों ने कस्बे लगातार बढ़ती चोरियों को देखते हुए कस्बे में रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की. वहीं थाना अधिकारी ने आश्वासन देते हुए कहा कि मुझे मेरे अधिकारियों ने अवैध बजरी और अवैध कार्यों की रोकथाम के लिए लगाया गया है.
यह भी पढे़ं- जहाजपुर में अमृत सरोवर के तहत सागर तालाब में कार्य को मिली स्वीकृति
बडलियास थाना में आज नवनियुक्त थाना प्रभारी शिवचरण के सानिध्य में सीएलजी सदस्यों की बैठक ली गई, जिसमें ग्रामीणों ने थाना क्षेत्र सहित कस्बे में लगातार बढ़ती चोरियों को देखते हुए कस्बे में पुलिस की रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग करते हुए, बस स्टैंड से निकलने वाले बजरी के भरे वाहन तेज आवाज में टेप बजाकर निकलते हैं, जिसको बंद कराने की मांग की.
वहीं थाना अधिकारी शिवचरण ने संबोधित करते हुए कहा कि रात्रि गश्त को बढ़ाने का बढ़ाएंगे वही आमजन का भी सहयोग चाहिए. साथ ही कहा कि मुझे मेरे अधिकारियों ने यहां अवैध बजरी सहित अवैध कार्य और अपराधिक कार्यों को रोकने के लिए लगाया गया. उन्होंने इस अवसर पर बताया कि आजकल सबसे अधिक मौत सड़क दुर्घटनाओं में हो रही है, जिसकी रोकथाम के लिए सरकार और स्वयंसेवी संस्थाए भी कई कार्यक्रमों द्वारा आमजन को जागरूक कर रही है, लेकिन, जयपुर की सहायता संस्था द्वारा पुलिस और यातायात विभाग की सहायता से राजस्थान के समस्त सीएलजी सदस्यों और ग्राम प्रहृरियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है, जिससे दुर्घटनाओं में घायलों को तत्काल मौके पर ही बचाया जा सके.
इसके साथ ही बजरी लीज के अलावा जो भी बजरी दोहन करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिस दौरान सरपंच प्रकाश चन्द्र रैगर, पुर्व सरपंच सत्यनारायण काबरा, पुर्व सरपंच शभु लाल जायसवाल, लादू लाल व्यास, ओम काबरा, मोइनुद्दीन मंसूरी, जगदीश शर्मा, राजेश सुवालका, मोहन रैगर, कालू रैगर, नजीर मोहमद, जाकिर हुसैन, देवकरण आचार्त आदि कई सीएलजी सदस्य और ग्रामीण मौजूद रहें.
Reporter: Mohammad Khan