जहाजपुर: कोटड़ी के बदमाशों को हथियार सप्लाई करने वाला भोमाराम जेल से गिरफ्तार
कोटड़ी पुलिस करीब 2 माह से इसकी तलाश कर रही थी पर अजमेर पुलिस के हत्थे चढ़ने के बाद पुलिस उसे गिरफ्तार करने में सफल हो पाई.
Jahazpur: कोटड़ी क्षेत्र में लूट, चोरी, डकैती जैसी वारदातें करने वाले बदमाशों को हथियारों की सप्लाई करने वाले एक युवक को पुलिस ने जेल से गिरफ्तार किया है.
कोटड़ी पुलिस करीब 2 माह से इसकी तलाश कर रही थी पर अजमेर पुलिस के हत्थे चढ़ने के बाद पुलिस उसे गिरफ्तार करने में सफल हो पाई.
य़ह भी पढ़ें- Shahpura: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष मेघवाल की उपस्थिति में कानावत ने इस पद पर संभाला पदभार
कोटड़ी थाना प्रभारी खींवराज गुर्जर ने बताया कि कोटड़ी निवासी सर्राफा व्यवसायी उच्छब लाल सोनी से 9 अगस्त की देर शाम को पिस्टल के दम पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस ने रविंद्र सिंह, गणेश साहू और देवराज सिंह को गिरफ्तार किया था.
पूछताछ में सामने आई यह बात
गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ में सामने आया कि लूट में काम ली गई पिस्टल और कारतूस गणेश तेली ने जोधपुर से 30 हजार रुपये में खरीदे थे. ये हथियार खुद गणेश साहू नहीं लाया, बल्कि उसने देवराज के जरिये रविंद्र को वहां भेजकर मंगवाये थे. दो अगस्त को रविंद्र वहां गया और तीन को हथियार लेकर लौट आया था. ये हथियार रविंद्र ने गणेश को सौंप दिये थे. इनमें से एक पिस्टल देवराज को बेची गई थी. इसी पिस्टल का उपयोग रविंद्र व देवराज ने सर्राफा व्यवसायी के साथ हुई लूट में किया था.
पहले की गई थी रेकी
लूट रविंद्र ने की, जबकि देवराज रेकी कर रहा था. इसके अलावा एक पिस्टल गणेश ने गेहुली के ईश्वर सिंह को बेची थी. बदमाशों से पूछताछ में जोधपुर जिले के हनुमाननगर भेड़ निवासी भोमाराम उर्फ भोपेश उर्फ राजेश पिता किशनाराम जाट का नाम हथियार सप्लाई में सामने आया. दो महीने से पुलिस भोमाराम की तलाश में हाथ पैर मार रही थी पर उन्हें कोई सफलता नहीं मिली.
क्लॉक टावर पुलिस के हत्थे चढ़ गया भोमाराम
3 अक्टूबर को भोमाराम अजमेर में हथियारों की सप्लाई देने आया, जहां वह क्लॉक टावर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने उसके पास से चार पिस्टल बरमाद कर गिरफ्तार किया, जहां से उसे जेल भेज दिया. बाद में कोटड़ी पुलिस ने कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट प्राप्त कर उसे जेल से गिरफ्तार किया.
Reporter- Dilshad Khan
यह भी पढे़ं- Video: एक कुत्ते ने हिला दिया पूरा सोशल मीडिया, गाया ऐसा गाना कि मंडली भी हैरान हो गई
यह भी पढे़ं- एक बार फिर बिना कपड़ों के कैमरे के सामने आई उर्फी जावेद, महज 2 शंखों से ढका ऊपरी बदन
यह भी पढे़ं- Video: पिंजरे में बंद मुर्गे को मुर्गी ने करवाया आजाद, बाहर निकलते ही लिपट पड़े दोनों