अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर लॉ कॉलेज के बच्चों ने जिला जेल का किया भ्रमण
Bhilwara: आचार्य चाणक्य लॉ कॉलेज के विधि विद्यार्थियों ने अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर भीलवाडा जिला कारागृह का भ्रमण कर व्यवहारिक ज्ञान अर्जित किया.
Bhilwara: आचार्य चाणक्य लॉ कॉलेज के विधि विद्यार्थियों ने अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर भीलवाडा जिला कारागृह का भ्रमण कर व्यवहारिक ज्ञान अर्जित किया. इस अवसर पर जेल अधीक्षक भैरू सिंह राठौड़ ने जेल में कैदियों को दी जाने वाली सुविधाओं और उनके द्वारा संपादित किए जाने वाले क्रियाकलापों से विधि विद्यार्थियों को अवगत कराया.
यह भी पढ़ें - दल-बदल पर जयराम रमेश की खरी-खरी, कहा- पार्टी से कोई जाए तो वापस नहीं लेना चाहिए
संस्थान निदेशक दीपक शर्मा ने बताया कि विधि के अध्ययन के दौरान जेल भी एक अहम हिस्सा है जिससे रूबरू होना विधि के छात्रों के लिए जरूरी है. महाविद्यालय के लीगल एड सेल के संयोजक एडवोकेट प्रह्लाद राय व्यास के नेतृत्व में जेल विजिट सम्पन्न हुई. विधिक छात्रो ने जेल का भ्रमण कर विभिन्न गतिविधियों को समझा और जेल में चलाये जा रहे कार्यक्रमों को भी जाना. साथ ही विचाराधीन कैदियों के बैरक, महिला बैरक, मालखाना, मुलाकात कक्ष, उद्योग खाना और प्रशिक्षण केन्द्र का अवलोकन करवाकर जेल प्रशासन ने इनकी कार्यप्रणाली से अवगत करवाया.
जेल कार्रवाई के अवलोकन के पश्चात मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य पर जेल परिसर में आचार्य चाणक्य विधि महाविद्यालय द्वारा बंदियों की वर्तमान स्थिति एवं सुधार विषय पर संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भैरू सिंह राठौड, अधीक्षक, जिला कारागृह, विशिष्ठ अतिथि मुकेश जारोटिया, जेलर व स्वीटी स्टेला उप कारापाल, जिला कारागृह, भीलवाडा थे. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सदस्य स्थाई लोक अदालत एडवोकेट प्रहलादराय व्यास ने की.
जेलर मुकेश जारोटिया ने बताया कि जेल प्रशासन द्वारा जेल मैन्युएल के अनुसार बन्दियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं साथ ही यह भी आश्वस्त किया कि जिला कारागृह भीलवाडा मे बंदियों के साथ वर्तमान अधीक्षक के कार्यकाल में कोई अमानवीय घटना घटित नहीं हुई है. उप कारापाल स्वीटी स्टेला ने कहा कि जेल प्रशासन द्वारा बन्दियों में आत्मविश्वास बढ़ाते हुए आदर्श नागरिक बनाने का कार्य किया जा रहा है. उक्त संगोष्ठी में महाविद्यालय के छात्र सुनील कुमार, रक्षा तिवाड़ी, प्रहलादराय वैष्णव और अंजली शर्मा ने बंदियों के अधिकारों के सन्दर्भ में अपने विचार व्यक्त किए. एडवोकेट प्रह्लाद राय व्यास ने सम्मानीय अतिथियों और जेल प्रशासन के सहयोग से विजिट को सफल बनाने के लिए आभार प्रकट किया. कार्यक्रम का संचालन संगीता सिंह ने किया. डॉ. सुखदेव रेबारी, शोभना वर्मा, विनोद कुमार, आकांक्षा शर्मा, सन्तोष कुमार, कुश रोशन, संतोष शर्मा, दिनेश जोशी, सुशीला मीणा आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम के अन्त में सभी ने मानवाधिकारो के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया.
Reporter- Dilshad Khan