Mandalgarh:पुलिस मेंस में घुसा 5 फीट लंपा काला सांप, पुलिसकर्मियों में मचा हड़कंप
भीलवाड़ा जिले में मांडलगढ़ के बीगोद पुलिस थाने में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुलिसकर्मियों की मेस (भोजनशाला) में एक काला सांप घुस आया. सांप को देख लांगरी (भोजन बनाने वाला) और पुलिसकर्मियों में अफरा तफरी मच गई.
Mandalgarh: भीलवाड़ा जिले में मांडलगढ़ के बीगोद पुलिस थाने में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुलिसकर्मियों की मेस (भोजनशाला) में एक काला सांप घुस आया. सांप को देख लांगरी (भोजन बनाने वाला) और पुलिसकर्मियों में अफरा तफरी मच गई.
थाने में घुसे काले रंग का सांप तकरीबन 5 फीट लंबा था. जो भोजनशाला में पड़े लोहे के डिब्बे के पीछे छुपा हुआ मिला. सांप के डर के मारे पुलिसकर्मियों ने आनन फानन में एक सपेरे को बुला कर जंगल में छुड़वा दिया.
भीलवाड़ा की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: बिहार से खरीद कर लाए गए अजमेर में 8 बच्चे, सीमेंट फैक्ट्री में करने वाले थे मजदूरी
यह भी पढ़ें- ब्यावर: तेजाजी मंदिर के पास स्थित दुकानों पर शराब बिक्री की शिकायत, क्षेत्रवासियों ने कही ये बात