Mandalgarh: भीलवाड़ा जिले में मांडलगढ़ के सरकारी अस्पताल CHC परिसर में इंदिरा रसोई घर का वर्च्युअल लोकार्पण किया गया. इस लोकार्पण को सीएम और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने वर्च्युअल शुभारंभ करके किया.  वहीं  इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक गोपाल खंडेलवाल और पालिकाध्यक्ष जफर टांक ने इंदिरा रसोईघर का फीता काट कर इसकी औपचारिक शुरुआत की .


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- विवाहिता से मिलने हरियाणा से दोस्तों के साथ झुंझुनूं आया आशिक, ग्रामीणों ने धुन दिया


कार्यक्रम में शामल हुए नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी ललित सिंह राठौड़ ने इसके लाभ बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की इस  योजना का लाभअस्पताल में भर्ती रोगियों उनके तीमारदारों और आमजन को मिलेगा. यहां सिर्फ 8रू में भर पेट भोजन कर सकेंगे. जिसका संचालन  नगर पालिका मांडलगढ़ के जरिए किया जाएगा.


यह भी पढे़ं- सचिन पायलट और अशोक चांदना की लड़ाई में BJP का बयान, पायलट चाहें तो पार्टी में हो...
बता दें कि मांडलगढ़ कस्बे में इंदिरा रसोई घर की  यह दूसरी इकाई की शुरुआत की गई हैं. इस अवसर पर  पालिकाध्यक्ष जफर हुसैन टांक ने 151 लोगों को भोजन कराया. इस कार्यक्रम में नगर पालिका के पार्षद,अन्य जनप्रतिनिधि ओर अस्पताल के कार्मिक मौजूद रहे.


Reporter: Mohammad Khan