Mandalgarh News, Bhilwara : राजस्थान के भीलवाड़ा के मांडलगढ़ में भारतीय छात्र संगठन( NSUI ) ने दो सूत्रीय मांगों को लेकर कॉलेज के बाहर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और मांगे मनवाने को लेकर इकाई अध्यक्ष जयदीप सिंह के नेतृत्व में भूख हड़ताल पर बैठ गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

श्रीशिवचरण माथुर राजकीय महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक दाधीच ने बताया कि महाविद्यालय मांडलगढ़ में अब तक खेल सामग्री उपलब्ध नहीं करवाई गई और महाविद्यालय के बाहर रोडवेज बस स्टैंड और  टिकिट विंडो नहीं हुआ है. इन मांगों को छात्र संगठन कई दिनों से उठा रहा है. 


अध्यक्ष दाधीच ने बताया कि विद्या संभल के व्याख्याताओं को कॉलेज से नहीं हटाया जाए और सिद्धार्थ कुमार देसाई सहायक आचार्य का स्थानांतरण रद्द कर पुनः राजकीय महाविद्यालय मांडलगढ़ में ही किया जाए. कॉलेज के बाहर छात्रों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और टेंट लगा कर भूख हड़ताल पर बैठ गए.


भूख हड़ताल पर छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक दाधीच, कॉलेज इकाई अध्यक्ष जयदीप सिंह, शंकर सिंह, रवि सुथार, कुलदीप मेघवंशी और शैतान सिंह मीणा बैठे हैं. इनके साथ महाविद्यालय के छात्रसंघ उपाध्यक्ष विशाल छिपा, शंकर मीणा, निखिल जोशी, पंकज कुमावत, धर्मराज पांचाल, कन्हैया लाल कुमावत, शैतान मीणा, रवि सुथार, कुलदीप मेघवंशी, अनिल मीणा, शुभम मीणा ,नवल कुमार, मुकेश मेघवंशी, दिनेश मीणा ,दीनदयाल दाधीच, राजू लाल बेरवा, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कई कार्यकर्ता मौजूद थे.


रिपोर्टर- दिलशाद खान 


कोटपूतली की दबंग गर्ल बनी मुस्कान कुश्ती प्रतियोगिता में पलहवानों को दी पटखनी