Bhilwara news: 10 अप्रेल 21 की रात तस्करों के गोली में जान गवाने वाले कोटडी थाने के सिपाई के हथियारों को अब तक सजा नहीं हुई पर तस्करो के गुर्गे अब शहीद परिवार के लोगो को धमकाने लग गए है ,तस्करों की हिमाकत इतनी है कि पीड़ित परिवार के लोगो को जान से मारने की धमकी तक दे रहे है, इससे शहीद रायाक का परिवार ख़ौफ़ के साए में जी रहा है वही काछोला पुलिस को मामले की रिपोर्ट दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शहीद के भाई रामलाल ने काछोला थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उसके भाई के हत्या वाले आरोपियो द्वार उसके परिवार के सदस्यों को जान से मारने व भाई की हत्या के सम्बन्ध में दर्ज मुकदमा न. 72/21 पुलिस थाना कोटडी में बयान अपने पक्ष में करवाने का दबाव बनाने के लिए जान से मारने की धमकी दे रहे है ! चोहली निवासी फरियादी रामलाल( 28)पुत्र नारायणलाल रायका ने अपनी भाभी सीमा (27) ने सोमवार को काछोला थाना प्रभारी को दी रिपोर्ट में कहा की करीब 2साल पूर्व प्रार्थी का भाई ओंकार राजस्थान पुलिस में सिपाही के पद पर नियुक्त होकर 10 अप्रेल 2021 को पुलिस थाना कोटडी पर डयूटी में तैनात था. 


प्रार्थी का भाई ओंकार व अन्य पुलिसकर्मी को 10अप्रेल 2021 की रात्रि में सूचना में अवैध अफीम डोडा चूरा को एमपी से जोधपुर की तरफ ले जाने वाले तस्करों को पकड़ने के लिए मंशा विराह पर गये थे. तस्करों के द्वारा पुलिस पर जानलेवा हमला कर अवैध बंदूकों से फायरिंग करते हुए प्रार्थी के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. प्रार्थी के भाई की हत्या के सम्बन्ध में पुलिस थाना कोटडी पर मुकदमा न. 72 /2021 धारा 143,332, 353,336, 302, 307, 427 आईपीसी व 3/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज किया गया. प्रार्थी के भाई ओंकार के एक छोटी बच्ची है. ओंकार की आरोपियो द्वारा गोली मारकर हत्या करने के सदमें से ओंकार के पिता की 15 दिन बाद मृत्यू हो गयी. तब से लेकर आज तक पुलिस ने कुल 17 आरोपियो को गिरफतार किया है, और कई फायरिंग करने के हथियार बरामद किये है. 


पुलिस ने आरोपियो से घटना में काम में ली गयी चोरी की गाडियां अवैध अफीम डोडा चूरा बरामद किया है. मुकदमें में जो आरोपी पकड़े गय उनमें सुनील टूटी व राजू फोजी स्वयं एवं इनकी गैंग के सदस्य रामदेव जाट नेताराम विश्रोई, प्रकाश विश्रोई, पाबूराम, रमेश भाणियां, यशवन्तसिंह उर्फ बन्टी है. सुनील डूडी व राज फोजी एवं इनकी गैंग के सदस्यों के खिलाफ पहले से ही कई मुकदमें है,जिसमें अब तक पुलिस अनुसंधान कर रही है.
फरियादी रामलाल रायका ने कहा कि उन्हें ऐसा लग रहा है कि पिछले कुछ दिनों से कुछ संदिग्ध लोग उसका व उसके परिवार के सदस्यों का पीछा कर रहे है जो मौका मिलने पर उसे व उसके परिवार के सदस्यों को क्षति पहुंचा सकते है. 


यह भी पढ़ें- ज्यादा लीची खाने वाले दें ध्यान, हेल्थ एक्सपर्ट्स ने बताए ये 5 बड़े नुकसान


कुछ दिनों पहले हम लोगों को सुनने में आया कि आरोपियो जिन्होंने ओंकार की गोली मारकर हत्या कर दी थी वे ओंकार की हत्या के मुकदमें में गवाहों को धमका रहे है और अपने पक्ष में झूठे बयान देने को कह रहे है. राजू फौजी सुनील डी इनकी गैंग के सदस्य रामदेव जाट नेताराम विश्रोई प्रकाश विश्रोई पावराम रमेन भाषिया, यशवन्तसिंह उर्फ बन्टी लम्बे समय से अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा चूरा की तस्करी से जुड़े रहे है जिसके चलते इन्होने बहुत बडी मात्रा में करोड़ों रूपये कमा रखे है तथा ये लोगों को कह रहे है हम सब जगह रूपये देकर अपना काम करवा लेगे आरोपियो ने अवैध कारोबार से जो करोड़ों रूपये कमाये है उस सम्बन्ध में भी कार्यवाही की जावे. 


एवं अवैध कारोबार से अर्जित की गई सम्पत्ति को जब्त करें. ओंकार की हत्या करने वाले आरोपीगणों को जेल से अपना नेटवर्क मोबाईल फोन व मिलने जाने वाले लोगों को मैसेज देकर चलाते हुए मुझे व मेरे परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकियां दिलवा रहे है और ओंकार की हत्या के मुकदमें को फेल करने में लगे हुए है. ये सभी लोग व्हाटसअप पर फोन करते है जिससे फोन की डिटेल नही आती है. ये लोग कभी तो सुनील डुडी कभी राजू फोजी और कभी पाबूराम के नाम से धमकियां देते है 


और कहते है कि अब जमानत भी हो गई है और हम सब कुछ सैटल कर देगें कुछ दिनों में रमेश और बाकी लोगों की जमानत भी हो जायेगी. तुम लोग पाबूराम और दूसरे आरोपियों के खिलाफ गवाही मत दो एवं आरोपियो के पक्ष में झूठे बयान दे दो वरना जान से हाथ धो बैठोगे. औकार की हत्या करने वाले आरोपीगण जेल से बाहर नहीं इस हेतु सरकार से भी मांग करते हैं कि वो कोर्ट में अच्छे वकील नियुक्त किये जाने के साथ ही सख्त कार्यवाही किये जाने की बात कही .इस काछोला थाना पुलिस ने फरियादी रायका की रिपोर्ट पर धारा 506 IPC में दर्ज कर,मामले की जांच कार्यवाही ASI इन्द्रराज ने प्रारम्भ कर दी.


यह भी पढ़ें- CM गहलोत ने कहा 100 सीटों तो वैसी ही हम लोग हारे हुए हैं, समझें मायने