Gold Rate:चीनी वायरस की भारत में एंट्री होते ही चढ़ने लगा सोना,चांदी के तेवर भी तेज, खरीदारी का बना रहे हैं प्लान तो पहले जान लीजिए भाव
Advertisement
trendingNow12592928

Gold Rate:चीनी वायरस की भारत में एंट्री होते ही चढ़ने लगा सोना,चांदी के तेवर भी तेज, खरीदारी का बना रहे हैं प्लान तो पहले जान लीजिए भाव

सोने-चांदी की कीमत में उठापटक का दौर जारी है. सोना कभी सस्ता तो कभी चढ़ता जा रहा है. 8 जनवरी को सोने की कीमत में बड़ी तेजी देखने को मिली. सोना का भाव 214 रुपये चढ़ गया. सोने की कीमत 77196 रुपये से चढ़कर 77410 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.

 Gold Rate:चीनी वायरस की भारत में एंट्री होते ही चढ़ने लगा सोना,चांदी के तेवर भी तेज, खरीदारी का बना रहे हैं प्लान तो पहले जान लीजिए भाव

Gold Rate: सोने-चांदी की कीमत में उठापटक का दौर जारी है. सोना कभी सस्ता तो कभी चढ़ता जा रहा है. 8 जनवरी को सोने की कीमत में बड़ी तेजी देखने को मिली. सोना का भाव 214 रुपये चढ़ गया. सोने की कीमत 77196 रुपये से चढ़कर 77410 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी तेजी जारी रही. चांदी का भाव  89468 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई.  बता दें कि चीनी वायरस HMPV के मामले भारत नें भी मिलने लगे हैं, भारत में इस वायरस की आहट से ही निवेशक सुरक्षित निवेश की ओर भागने लगे हैं. सोना हमेशा से सुरक्षित निवेश के तौर पर गिना जाता है. 

24 कैरेट से लेकर 18 कैरेट तक सोने का भाव  

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर जारी सोने-चांदी के रेट के मुताबिक आज 24 कैरेट से लेकर 18 कैरेट तक सोने की कीमत कुछ इस तरह रही.  

24 कैरेट वाले सोने की कीमत 77410 रुपये प्रति 10 ग्राम
23 कैरेट वाले सोने की कीमत 77100 रुपये प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट वाले सोने की कीमत 70908 रुपये प्रति 10 ग्राम
18 कैरेट वाले सोने की कीमत 58058 रुपये प्रति 10 ग्राम
14 कैरेट वाले सोने की कीमत 45285 रुपये प्रति 10 ग्राम

सोने की वायदा कीमत 

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों के ताजा सौदों की लिवाली करने से वायदा कारोबार में बुधवार को सोने की कीमत 61 रुपये की तेजी के साथ 77,592 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीई) में फरवरी माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 61 रुपये यानी 0.08 प्रतिशत की तेजी के साथ 77,592 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. 

चांदी की कीमत 
 
कारोबारियों के दांव बढ़ाने से वायदा कारोबार में बुधवार को चांदी की कीमत 200 रुपये चढ़कर 90,073 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीई) में मार्च में आपूर्ति वाले चांदी के अनुबंध का भाव 200 रुपये यानी 0.22 प्रतिशत चढ़कर 90,073 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया.  

Trending news