Sahara: शिक्षा से उड़ान फाउंडेशन गंगापुर की ओर से वित्तीय प्रतिभा सम्मान समारोह एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीसीसी सदस्य रणदीप त्रिवेदी, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नगर पालिका चेयरमैन दिनेश चंद्र तेली, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गहलोत, कांग्रेस जिला महासचिव श्याम पुरोहित थे. त्रिवेदी ने कहा कि मुस्लिम समाज की ओर से किया जाने वाला यह प्रयास निश्चित रूप से बच्चों में उत्साह का नया संचार करेगा. रक्तदान शिविर के माध्यम से कई लोगों को नया जीवन मिलेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रक्तदान शिविर में कुल 112 यूनिट रक्तदान हुआ
कार्यक्रम की कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नगर पालिका चेयरमैन दिनेश चंद्र तेली ने कहा कि मुस्लिम मुस्लिम समाज के नौजवानों द्वारा आगे आकर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किया जाना समाज को नई दिशा और दशा प्रदान करेगा. रक्तदान शिविर में कुल 112 यूनिट रक्तदान हुआ. फाउंडेशन की ओर से कक्षा 10 और 12 एवं स्नातक स्नातकोत्तर में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वालों, राष्ट्रीय स्तर, राज्य स्तर पर समाज का नाम रोशन करने वाले, दीनी तालीम में कुरान शरीफ मुकम्मल करने वाले एवं रक्तदान करने वाले रक्त वीरों का सम्मान किया गया.


ये भी पढ़ें- टाईगर की चहलकदमी से ग्रामीणों का छूटा पसीना, वन विभाग ने की ट्रैकिंग शुरू


ये रहे मौजूद
इस अवसर पर नगर पालिका पार्षद नीतू मोनू तिवारी, रानी सुनील त्रिपाठी, ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष मुकेश चंदेल, मुस्लिम समाज सदर सिराज शेख, वक्फ बोर्ड तहसील अध्यक्ष यूसुफ मोहम्मद छिपा, फाउंडेशन के इंसाफ खान,डॉ. मोहम्मद हारून छिपा, एडवोकेट यासीन पठान, मोहम्मद आरिफ एवं समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.