भीलवाड़ा में इस मामले को लेकर मुस्लिम समाज ने किया विरोध प्रदर्शन
एक टीवी डिबेट के दौरान पैंगबर मोहम्मद पर भाजपा नेता नूपुर शर्मा आपत्तिजनक टिप्पणी की थी,जिसके बाद से नूपुर शर्मा को देशभर में भाजपा नेता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए जा रहे है. इसी के अंतर्गत भालवाड़ा में भी शुक्रवार को मुस्लिम समाज के हजारों लोगों ने सूचना केंद्र के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया.
Bhilwara- हाल ही में एक टीवी डिबेट के दौरान पैंगबर मोहम्मद पर भाजपा नेता नूपुर शर्मा आपत्तिजनक टिप्पणी की थी,जिसके बाद से नूपुर शर्मा को देशभर में भाजपा नेता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए जा रहे है. इसी के अंतर्गत भालवाड़ा में भी शुक्रवार को मुस्लिम समाज के हजारों लोगों ने सूचना केंद्र के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ेः बांसवाड़ा में दोस्तों के साथ करने गया था पार्टी, सुबह मिली लाश
यह प्रदर्शन भाजपा नेता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ किया गया. बता दें कि, नूपुर शर्मा ने कुछ दिनों पहले पैगंबर मोहम्मद साहब पर विवादित टिप्पणी की थी. इन दोनों नेताओं के खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर शहर सहित जिले भर में शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया गया. इस विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सूचना केंद्र और आस-पास के क्षेत्र में पुलिस का अतिरिक्त बल लगाया गया.
इस दौरान नुपूर शर्मा और नवीन जिंदल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम प्रशासन को ज्ञापन दिया गया. साथ ही इस मसले को लेकर जहाजपुर, मांडलगढ़, शाहपुरा और जिले के अन्य कई क्षेत्रों में प्रदर्शन के दौरान पुतला दहन भी किया गया. प्रदर्शन को देखते हुए, पुलिस ने सुरक्षा के चाकचौबंद इंतजाम किए.
जिलेभर में प्रदर्शन शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हुआ. भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपूर शर्मा और नवीन जिंदल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भीलवाड़ा में जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के हजारों लोग सूचना केंद्र पर जुटे. इस दौरान प्रमुख वक्ताओं ने मुस्लिम समाज को संबोधित किया. शहर काजी मुफ्ती अशरफ जिलानी अजहरी आदि ओलमाओ के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें नुपूर शर्मा व नवीन जिंदल को गिरफ्तार कर मुकदमा चलाने की मांग की गई.
उधर, प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए. सुरक्षा की कमान अतिरिक्त कलेक्टर शहर उत्तम सिंह शेखावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईपीएस ज्येष्ठा मैत्रेयी, सीओ सिटी नरेंद्र दायमा आदि ने संभाली. किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसके लिए छतों से भी आसपास के क्षेत्र में निगरानी की गई.
जिले के मांडलगढ़, आसींद, कोटड़ी, गुलाबपुरा, हमीरगढ़, बीगोद, बदनौर, जहाजपुर, शाहपुरा में भी प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपे गए. इस दौरान सभी स्थानों पर शांति बनी रही. शाहपुरा में मुस्लिम समाज ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे. नमाज के बाद मस्जिद से जुलूस निकालकर त्रिमूर्ति चौराहे पर पहुंचे लोगों ने प्रदर्शन किया. शहर काजी सैयद शराफत अली ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ इस तरह की गुस्ताखी मुस्लिम समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा. इस दौरान सदर हमीद खां कायमखानी, हाजी उस्मान छीपा, मस्जिदों के इमाम व गांवों से मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे.
Reporter: Mohammad Khan
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें