Shahpura: भीलवाड़ा के शाहपुरा के रायला में युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र, युवा समन्वयक सुमित यादव के निर्दशानुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में निदेशक, शिक्षा और संरक्षण निधी प्राधिकरण कॉर्पोरेट मंत्रालय भारत सरकार ने तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय आमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मौके पर आए मुख्य अतिथि श्री नवग्रह आश्रम के संस्थापक हंसराज चौधरी , शिक्षक रामप्रसाद शर्मा, सोनू रेगर का स्वागत किया गया. जहाँ पर सभी अतिथियों का नेहरू युवा केंद्र ने स्वागत अभिनंदन कर स्मृति चिन्ह भेंट किया. हंसराज चौधरी ने युवाओं को शिक्षा के साथ संस्कारवान होकर देश हित और राष्ट्र निर्माण में योगदान की अपिल की. वही युवाओ को बैंक की जानकारी दी और युवाओ को छिटपुट कम्पनियों में निवेश नही कर और बीमा योजना के बारे में बताया गया. वही बीमा बैंक, डाकघर और एलआईसी में ही करवाये और पालतू जानवरों का बीमा दुग्ध सहकारी समिति से ही करवाये और पशुओं के टेक लगवाये ताकि कुछ भी दुर्घटना होने पर इंश्योरेंस समय पर सुरक्षित मिल सके. 


यह भी पढ़ें : राजस्थान के इस गांव में वेश्यावृति है कारोबार, अब सुप्रीम कोर्ट ने भी दिया बड़ा फैसला


सोनू नवीन ने बीमा, बैंकिंग, बचत सबंधित, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, की जानकारी प्रदान की वही सीएस राजू लाल जाट ने शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड में निवेश के बारे में विस्तार पूर्वक बताया. वही मुद्रा विशेषज्ञ ने क्रिप्टो मुद्राए के बारे में और सरकार में निवेश प्रतिभूतियां और बैंक के निवेश योजनाओं के बारे में विषय-विशेषज्ञों ने बताया. 


इस मौके पर नेहरू संस्थान ईरांस के अध्यक्ष सांवर लाल जाट, आसीन्द ब्लॉक कॉऑर्डिनेटर सुरेश चंद चौधरी और माधव जाट, गांगलास अध्यक्ष शिवराज शर्मा, सचिव महेंद्र जाट, कोषाध्यक्ष मुकेश जाट, राजेन्द्र रणवा, पुखराज जाट, सोनू रेगर सहित युवा और युवक्तिया मौजूद रही थी. 


Report: Mohammad Khan