Bhilwara:  सांगानेरी गेट स्थित पटवारी कार्यालय में पटवारियों के नहीं मिलने से अक्रोषित भीड़ ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. लोगों ने कहा कि पिछले कई माह से पटवारी के नियमित रूप से नहीं मिलने से उन्हें परेशान होना पड़ रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रदर्शन के दौरान भंवरलाल जोशी ने बताया कि वह अपने काम के लिए कम से कम 10 बार पटवारघर आ चुके हैं लेकिन पटवारी नहीं मिलते हैं. एक बार में फोन भी नहीं उठाते हैं. फोन उठाते हैं तो कहते हैं की कल आ जाऊंगा. पटवारी रिपोर्ट के लिए काम को छोड़कर यहां बैठना पड़ रहा है. तहसीलदार के पास जाते हैं तो वह कहते हैं कि हमारा काम नहीं है पटवारी के पास ही जाओ. जब भी पटवारघर पर आया ताला ही लटका मिला. पटवार घर के बाहर इंतजार कर रहे मोहन तेली ने बताया कि मैं कम से कम एक माह में 7 बार आ चुका हूं लेकिन पटवारी नहीं मिलते हैं. 10 दिन पहले तहसीलदार के पास गए.


ये भी पढ़ें- बावड़ियों की सुध लेगी नगरपरिषद, साफ-सफाई के साथ जल संरक्षण का उठाएगी बीड़ा


 


तहसीलदार ने पटवारी को फोन लगाया तो पटवारी ने कैम्प में व्यस्त होने की बात कहकर अगले दिन आने की बात कही. अगले दिन वापस पटवार घर गया तो भी पटवारी नहीं मिले. गुरुवार सुबह  8 बजे से ही बैठा हूं. चार घंटे हो गए पटवारी नहीं आए. पांच सौ लोग रोजाना बैरंग लोट रहे है. एंटी करप्शन महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष जयश्री मनवानी ने बताया कि वह गेहूं के आवेदन पर रिपोर्ट करवाने पटवार घर आईं लेकिन यहां पटवारी कार्यालय पर ताला लगा है. सैकड़ों लोग पटवारी का इंतजार कर रहे हैं. पटवारी को फोन करते हैं तो वह फोन नहीं उठाते हैं. उठाते हैं तो बोलते हैं कि वह मीटिंग में हैं. एक घंटे में आने की बात कहकर पूरे दिन नहीं आते है. अगर पटवारी को नहीं आना है तो साफ मना कर दें ताकि पब्लिक इंतजार करके परेशान तो ना हो. सुबह आठ बजे से पब्लिक बैठी है. 


Report- Mohammad Khan