Rajasthan Crime: जहाजपुर थाने में फर्जी आधार कार्ड बना बेशकीमती जमीन की पावर ऑफ अटॉर्नी बनाने के मामले में महिला सहित 6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


जान-बूझकर दस्तावेजों की नकली कॉपी बनाने, जालसाजी कर संपत्ति को खुर्द-बुर्द करने, किसी के दस्तावेज या इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड को बेईमानी से या कपटपूर्वक असली के रूप में इस्तेमाल करने, संपत्ति के साथ विश्वास घात करने, मूल्यवान प्रतिभूति को बनाने, बदलने, या नष्ट करने, गैरकानूनी काम को करने के लिए आपस में समझौता करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.



थानाधिकारी नरपत राम ने बताया कि राज राजेश्वरी नाम की महिला ने सोमवार शाम को थाने में रिपोर्ट दी. जिसमें पीड़िता ने बताया कि उसकी पुश्तैनी जायदाद ग्राम घांधोला में है. जिसका वह इस्तेमाल भी कर रही है. पीड़िता ने कभी भी जमीन बेचने को लेकर कोई दस्तावेज साइन नहीं किए हैं.



पीड़िता ने बताया कि उसकी जमीन जहाजपुर से देवली सड़क मार्ग पर स्थित है. पीड़िता का आरोप है कि धोखाधड़ी और षड्यंत्र रचकर उसकी जमीन हड़पने के लिये फर्जी दस्तावेज तैयार किए गए. साथ ही जमीन की पावर ऑफ अटॉर्नी आरोपियों के नाम कर दी गई.



मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 338, 336(3), 340(2), 316(2)(4), 318(4), 61(2) (a) के तहत मामला दर्ज कर किया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.