पहले कार्रवाई फिर लेन-देन की बात; वायरल हुआ खजुराहो डिप्टी रेंजर का ऑडियो; जानें मामला
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2586531

पहले कार्रवाई फिर लेन-देन की बात; वायरल हुआ खजुराहो डिप्टी रेंजर का ऑडियो; जानें मामला

MP News: मध्य प्रदेश के खजुराहो में वन विभाग की टीम ने तस्करों पर कार्रवाई की. इसके बाद खजुराहो डिप्टी रेंजर का वीडियो वायरल हो गया. जिसमें वो तस्करों से लेन- देन की बात कर रहे हैं. 

पहले कार्रवाई फिर लेन-देन की बात; वायरल हुआ खजुराहो डिप्टी रेंजर का ऑडियो; जानें मामला

MP News: मध्य प्रदेश का खजुराहो जिला दुनिया भर में फेमस है, यहां पर के पर्यटन स्थलों पर काफी ज्यादा संख्या में सैलानी आते हैं, हालांकि इस बार ये जिला दूसरी वजह से चर्चाओं में है. बता दें कि यहां पर वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों की सागौन की लकड़ी को जब्त किया है, ऐसा कहा जा रहा है कि विभाग के डिप्टी रेंजर की शह पर यहां सागौन की लड़की की तस्करी की जा रही है. कार्रवाई के बाद एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें खरे पेड़ों की कटाई अपनी जिम्मेदारी पर रात के अंधेरे में करने को कह रहे हैं. जानिए पूरा मामला. 

हुई कार्रवाई 
खजुराहो के पास बसारी रेंज में बीती रात वन विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है, मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि विभाग की टीम ने लगभग दो लाख रुपए कीमत की सागौन लकड़ी को ट्रैक्टर सहित जब्त किया है, जब्ती के बाद बताया जा रहा है कि ये तस्करी काफी लंबे समय से डिप्टी रेंजर रवि खरे की शह पर हो रही है. इस कार्रवाई के बाद इंटरनेट पर रेंजर का ऑडियो भी वायरल हो रहा है. 

ऑडियो में सुनाई दे रहा है कि डिप्टी रेंजर रवि खरे पेड़ों की कटाई अपनी जिम्मेदारी पर रात के अंधेरे में करने को कह रहे हैं. इसके अलावा पैसों की भी लेन- देन की बात हो रही है, ऑडियों में सुनाई दे रहा है कि तस्कर डिप्टी रेंजर रवि खरे से पूछ रहा है साहब काम शुरू करवा दूं? इस पर जवाब देते हुए खरे कहते हैं कि सुबह तक नहीं करना, रात में ही कर लो. इसपर तस्कर ने कहा कि सुबह नहीं होगी, मशीन लिए हैं, वो लोग रात में ही कटवा देंगे, इस पर डिप्टी रेंजर ने कहा कि वो लोग आ गए क्या? जिस पर तस्कर ने जवाब देते हुए कहा कि नहीं वो लोग नहीं आए हैं, हम ने मना कर दिया, क्योंकि गांव में 13वीं का कार्यक्रम चल रहा है और आवाज आएगी, इसलिए 11 बजे के लगभग शुरू करेंगे. वहीं मामले को लेकर SDO कार्तिक नायक ने बताया कि लकड़ी कटाई की जांच चल रही है जो भी इसें शामिल है उस पर कार्रवाई की जाएगी. 

ये स्थानीय वेबसाइट की रिपोर्ट है. 

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news