Bhilwara: राजस्थान के भीलवाड़ा शहर के बापूनगर स्थित महावीर भवन में श्रीश्वेताम्बर स्थानकवासी जैन श्रावक समिति संघ के तत्वावधान में होने वाले चातुर्मास के लिए उपप्रवर्तिनी महासाध्वी शशिकांताजी म.सा. की सुशिष्या उपप्रवर्तिनी गुरूणी मैया मीनाजी म.सा., साध्वी श्रीसुकीर्ति म.सा., साध्वी श्रीसुनीतिजी म.सा. का भव्य गरिमापूर्ण मंगल प्रवेश हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

श्रावक संघ के मंत्री अनिल बिसलोत ने बताया कि चातुर्मासिक मंगलप्रवेश के लिए साध्वी मंडल ने प्रातः कांची रिसोर्ट के पास गोखरू सदन से विहार किया. पीएनटी चौराहा होते हुए मंगलप्रवेश जुलूस चातुर्मास स्थल बापूनगर महावीर भवन पहुंचा, यहां महासाध्वी मीनाजी म.सा. के सानिध्य में आयोजित धर्मसभा में साध्वी श्रीसुकीर्ति म.सा. ने चातुर्मास को सार्थक और सफल बनाने के लिए धर्म आराधना करने की अपील करते हुए मंगल प्रवेश का अर्थ भी समझाया गया. 


साथ ही उन्होंने कहा कि प्रवेश शब्द में प्र का मतलब जीवन में प्रमाद या अभिमान का त्याग करों और व का अर्थ वैर-विरोध का त्याग कर सबके प्रति मित्र भाव रखो, श का अर्थ शास्त्रों या आगम का अध्ययन करो. साध्वी श्रीसुनीतिजी म.सा. ने चिंतामणी पार्श्वनाथ भगवान की स्तुति आराधना करने के साथ गीतों के माध्यम से चातुर्मास आराधना का संदेश दिया है. 


श्रीचंदनबाला महिला मंडल  श्रीबसंत बालिका मंडल की सदस्याओं ने अलग-अलग स्वागत गीत की प्रस्तुति दी. समारोह में शांतिभवन श्रीसंघ के मंत्री राजेन्द्र सुराणा, अरिहन्त भवन के अध्यक्ष आरके जैन, यश सिद्ध स्वाध्याय भवन के मंत्री मुकेश डांगी, भगवानपुरा श्रीसंघ के अध्यक्ष नवरतनमल सिसोदिया, शांति भवन के मीडिया प्रभारी निलेश कांठेड़ आदि ने बापूनगर श्रीसंघ के प्रति मंगलभावना व्यक्त करते हुए चातुर्मास सफल होने की कामना व्यक्त की है. 


कार्यक्रम में बापनूगर श्रीसंघ के महामंत्री प्रकाश नाहर, वरिष्ठ श्रावक दलपतसिंह सेठ, श्रीचंदनबाला महिला मंडल की अध्यक्ष सुशीला संचेती, श्रीपार्श्वनाथ नवयुवक मंडल सेवा समिति के अध्यक्ष रतन संचेती, मंत्री कुलदीप गुगलिया, राजू सेठिया आदि ने भी गीतों और विचारों के माध्यम से साध्वी मंडल का अभिनंदन और चातुर्मास स्वागत किया है. अतिथियों का स्वागत बापूनगर श्रीसंघ के अध्यक्ष कमलेश मुणोत ने किया है. आभार श्रीसंघ के संरक्षक लादूलाल बोहरा ने जताया है और संचालन बापूनगर श्रीसंघ के मंत्री अनिल बिसलोत ने किया है.


Reporter: Mohammad Khan


यह भी पढ़ें - 


भीलवाड़ा: बैन के बावजूद बिक रहा सिंगल यूज प्लास्टिक, तीन जगहों पर छापेमारी


अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें