Indira Gandhi Smart Phone SchemeBhilwara News: राजस्थान की गहलोत सरकार की इन्दिरा गांधी स्मार्ट फोन वितरण योजना से मोबाईल व्यापार मेंं भारी गिरावट आने की बात कहते हुए शुक्रवार को जिलेभर के हजारों मोबाइल विक्रेताओं ने महावीर पार्क से जिला कलेक्ट्री तक रैली निकालकर नारेबाजी व प्रदर्शन कर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा.


मोबाईल व्यापार मेंं भारी गिरावट 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज्ञापन में बताया गया क‍ि राजस्थान सरकार द्वारा इन्दिरा गांधी स्मार्ट फोन वितरण योजना 7 अगस्त 2023 से प्रारम्‍भ की गई है. इस योजना के तहत स्मार्ट फोन व सिम कार्ड वितरण किया जा रहा है. जिले में लगभग 1000 से अधिक मोबाईल व्यापारी और 1500 छुटकर मोबाईल रिचार्ज व्यापारी है जो कि लगभग 25000 से 30,000 स्मार्ट फोन पूरे महीने में भीलवाड़ा में विक्रय करते है जिससे कि लगभग पूरे साल में करीब 3,00,000 से 3,60,000 मोबाईल विक्रय किये जाते है.


स्मार्ट फोन वितरण योजना का असर


इस योजना से अगले 3 साल प्रभावित होगें, जिससे इस व्यापार से जुड़े व्यापारी अपनी आजिविका, घर नही चला पायेंगें. इस योजना से बहुत से छोटे-छोटे व्यापारियों को अपना व्यापार बन्द करना पड़ेगा. आपके द्वारा अभी तक जो फोन कैम्‍प में दिए जा रहे है उसका प्रभाव यह है कि अभी हमारी दुकानों पर 80 प्रतिशत की व्यापारिक गिरावट आ गई है.


ये भी पढ़ें- भीलवाड़ा में बांटे मुफ्त स्मार्ट फोन, राजस्थान की 40 लाख महिलाओं को मिलेगा योजना का लाभ


इस योजना से किसी एक कंपनी या व्यक्ति को लाभ ना देकर इस योजना को सभी मोबाईल व्यापारियों के लिये ओपन की जाए ताकि सभी व्यापारी बेरोजगार होने से बच सकें और अपनी आजीविका सकुशल चला सकें. ज्ञापन में बताया गया की राजस्थान सरकार की सभी योजना बहुत ही प्रभावशाली है, लेकिन सरकार व्यापारियों के बारे में भी कुछ सोचें.


ये भी पढ़ें- Chandrayaan-3 की सफलता के बाद ISRO वैज्ञानिकों से मिले PM मोदी, लैंडिंग प्वाइंट को दिया 'शिव शक्ति प्वाइंट' का नाम


राजस्थान सरकार और डीओटीआई द्वारा जो नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें बताया गया की लाभार्थी अधिकृत मोबाईल विक्रेताओं से अपनी पसन्द का मोबाईल फोन क्रय कर सकेंगे. लाभार्थी किसी भी मोबाईल विक्रेता से कोई भी स्मार्ट फोन खरीदने के लिये स्वतंत्र है.