Asind: जिले के आसींद थाना क्षेत्र के करजालिया गांव में बीती रात करीब 1 बजे लुटेरों ने तीन घरों में जमकर उत्पात मचाया. 3 घरों में चाकू की नोक पर लाखों रुपए के आभूषण सहित 50 हजार रु की नगदी लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. बेखौफ लुटेरों ने महिलाओं से चाकू की नोक पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के अनुसार बीती रात करीब एक बजे आसींद थाना क्षेत्र के करजालिया गांव निवासी भेरू लाल शर्मा, सत्यनारायण शर्मा एवं बंसीलाल शर्मा के मकान में चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. सभी लुटेरे मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए. वहीं एक सफेद कलर की संदिग्ध गाड़ी भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. 


करजालिया गांव निवासी बंसीलाल शर्मा अपने ही मकान के बरामदे में सो रहे थे रात को 1 बजे के आसपास दो लुटेरे आए और जेब में रखें 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गए. वहीं, पास में स्थित सत्यनारायण पुत्र पन्नालाल शर्मा के मकान में घुसे जहां महिला घिसी देवी आंगन में सो रही थी. घर के पिछवाड़े से तीन लुटेरे घर के अंदर दीवार फांदकर आए और वहां पर भी चाकू दिखाकर सारे गहने झपट लिए. वहीं, आधे घंटे तक लुटेरों ने घर में उत्पात मचाया और महिला से चोरो ने घर के अन्य सदस्यों का पता पूछा. महिला के गले में दुपट्टे से फांसी लगाकर घर के मकान में बंद कर फरार हो गए.


पीड़ित बंसी लाल शर्मा ने अपने मकान में हुई चोरी की सूचना सत्यनारायण शर्मा को दी. सत्यनारायण शर्मा उपरी मंजिल से नीचे आए तो उनकी मां गायब थी. आवाज देने पर कमरे के अंदर से मां ने आवाज लगाई उसके बाद मां को कमरे से बाहर निकाल रस्सी खोली गई. सत्यनारायण के हल्ला करने पर आसपास के मोहल्लेवासी एकत्रित हो गए.


वहीं, एक बड़ी वारदात गांव के ही भेरू लाल शर्मा के मकान में हुई जहां चोरो ने महिला को चाकू बता कर गले में पहनने आभूषण सहित लाखों रुपए के अन्य आभूषण लूट लिए. ग्रामीणों ने आसींद थाने में चोरी और लूट की सूचना दी. सूचना पर आसींद थाने से पुलिस रात को मौके पर पहुंची और घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में लुटेरों को चिन्हित किया. लुटेरे सत्यनारायण शर्मा व बंसीलाल शर्मा के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए. लुटेरे की संख्या 5 से अधिक बताई जा रही है लुटेरे स्थानीय भाषा में बातचीत कर रहे थे और एक सफेद रंग की संदिग्ध गाड़ी भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है. 


यह भी पढ़ें- विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी ने रीट परीक्षा को लेकर साधा मुख्यमंत्री गहलोत पर निशाना, खड़े किए ये सवाल 
Report- Mohammad Khan