सहाड़ा: बीजेपी के जनाक्रोश रथ का शिकायत पत्र डालकर हुआ शुभारंभ
यह जनाक्रोश रथ 10 दिनों में सहाड़ा विधानसभा के हर गांव में जाकर आमजन से शिकायत पेटिका में शिकायत लेकर सभी शिकायत पत्र को जिला स्तर से प्रदेश स्तर पर भेजकर सरकार को उनके खिलाफ जाग्रत करेगी.
Sahara, Bhilwara News: प्रदेश भर में कांग्रेस सरकार की जन विरोधी नीतियों के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से निकाले जा रहे जनाक्रोश यात्रा के रथ का शुभारंभ सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में आवरी माता झड़ोल से पूर्व मंत्री डॉ रतन लाल जाट के मुख्य आतिथ्य व जिला प्रमुख बरजी बाई भील, विधानसभा प्रभारी श्रवण सिंह राव व मंडल संयोजक नाथू लाल शर्मा व सह संयोजक बलवीर सिंह चुंडावत ने झंडी दिखाकर प्रारंभ किया गया.
यह जनाक्रोश रथ 10 दिनों में सहाड़ा विधानसभा के हर गांव में जाकर आमजन से शिकायत पेटिका में शिकायत लेकर सभी शिकायत पत्र को जिला स्तर से प्रदेश स्तर पर भेजकर सरकार को उनके खिलाफ जाग्रत करेगी. साथ ही, सभी ने संकल्प लिया कि कांग्रेस सरकार की दमनकारी कार्यशैली को जनमानस तक पहुंचाकर उखाड़ फेंकना है. जनाक्रोश रथ यात्रा का क्षेत्र में जगह-जगह लोगों द्वारा स्वागत किया गया.
साथ ही, प्रत्येक गांव में एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सरकार की हर एक नाकामियों को गिनाया और सभी आमजन को संकल्प दिलाया कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकना है.
इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व विधायक डॉ बालूराम चौधरी, पूर्व प्रधान कमलेश चौधरी, भाजपा नेता गोपाल लाल दाधीच, रूप लाल जाट, नाथू लाल गाडरी, मंडल अध्यक्ष गोवर्धन लाल गुर्जर, रमेश बड़वा, किसान मोर्चा अध्यक्ष बद्री लाल जाट, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष घनश्याम पाराशर, महिला मोर्चा अध्यक्ष कस्तूरी वैष्णव, नेता प्रतिपक्ष बसंती लाल गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य कैलाश तेली, चंद्रप्रकाश जैन, अनिल बाबेल, गोपाल जाट, रघुवीर वीरा, रमेश जाट झड़ोल, प्रभु नाथ योगी, भेरू नाथ योगी, मुकेश सुथार, मांगी लाल गुर्जर, मुकेश सोनी, नरेंद्र सिंह, ओम सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा के पदाधिकारी उपस्थित रहे.
Reporter- Dilshad Khan