सरपंच प्रतिनिधि ने फर्जी दस्तावेज से मृत व्यक्ति के नाम पर निकाला वाहन और घरेलू लोन
बामणी गांव निवासी लालाराम गुर्जर ने आसींद थाने में रिपोर्ट दी, जिसमें बताया कि सरपंच प्रतिनिधि धर्मी चंद कोली और गांव के अन्य लोगों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर आवेदक के पिता के नाम पर वाहन और घरेलू लोन उठा लिए. जबकि प्रार्थी के पिता की मृत्यु हो जाने के बाद उक्त लोन उठाने संबंधित घटना घटित हुईं.
Asind: उपखंड क्षेत्र की बोरेला ग्राम पंचायत के अंतर्गत बामणी गांव निवासी लालाराम गुर्जर ने आसींद थाने में रिपोर्ट दी, जिसमें बताया कि सरपंच प्रतिनिधि धर्मी चंद कोली और गांव के अन्य लोगों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर आवेदक के पिता के नाम पर वाहन और घरेलू लोन उठा लिए. जबकि प्रार्थी के पिता की मृत्यु हो जाने के बाद उक्त लोन उठाने संबंधित घटना घटित हुईं.
यह भी पढ़ें - क्या आपके परिजन की कोरोना से हुई है मौत, जरूर पढ़ें यह खबर, सरकार करेगी मदद, करें आवेदन
वहीं. बैंक के द्वारा नोटिस प्राप्त होने पर परिजनों को इस फर्जीवाड़े के बारे में जानकारी मिली, जिसे लेकर आवेदक ने संबंधित थाना आसींद में मामला दर्ज करवाया है. सीआई पूरणमल मीणा ने प्रार्थी की रिपोर्ट लेकर संबंधित मामले की जांच करने संबंधित आश्वासन दिया. आवेदक के द्वारा रिपोर्ट में बताया कि मृतक के नाम पर लोन उठाने संबंधित फर्जी दस्तावेजों के बारे में जब सरपंच प्रतिनिधि धर्मी चंद कोहली और अन्य अभियुक्तों को इसके बारे में पूछा गया तो गाली गलौज कर धमकाने संबंधित बात कहीं.
जिसे लेकर भी आवेदक ने संबंधित आसींद थाने में रिपोर्ट दी है. मृतक भोमाराम पिता देवाराम जाति गुर्जर निवासी जोधा खेड़ा की मृत्यु 28 सितंबर 2021 को ही हो गई थी, लेकिन फर्जी दस्तावेज तैयार कर मृतक भोमाराम की मौत 27 अगस्त 2022 होना बताया. फर्जी दस्तावेज तैयार कर मृतक भोमाराम के नाम पर लोन उठाया गया.
मृतक के मृत्यु प्रमाण का रजिस्ट्रेशन जिले के महात्मा गांधी चिकित्सालय में 28 सितंबर 2021को करवाया गया था मृत्यु प्रमाण पत्र के दो गवाहों जिसमें छगनलाल और सूरजमल गुर्जर ने शपथ पत्र पर भी हस्ताक्षर किए थे. वहीं मृतक भोमाराम का बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में फर्जी दस्तावेजों से तैयार खाता भी खुलवाया गया. मृतक के नाम पर पेन कार्ड भी बनाया गया. अब देखना यह रहता है कि प्रशासनिक अधिकारी किस तरह जांच कर परिजनों को न्याय दिला पाता है.
Reporter- Dilshad Khan
छबड़ा नगर पालिका में हंगामा, निर्दलीय पार्षद और EO में तू-तू-मैं-मैं, टूटा टेबल का कांच
आंखों ही आंखों में बात करते नजर आ रहे IAS अतहर और डॉ. महरीन, लोग बोले- परफेक्ट कपल