Bhilwara news: सरकारी स्कूल की कक्षा 12 में पढ़ने वाली एक छात्रा की सोमवार को स्कूल में प्रार्थना सभा के दौरान तबियत बिगड़ गई . उसे इलाज के लिए भीलवाड़ा के महात्मा गांधी हॉस्पिटल में रैफर किया गया जहां आईसीयू में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया .


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नजदीकी मेडिकल से किया रैफर
मामला शंभूगढ़ थाना क्षेत्र के आमेसर कस्बे का है . यहां राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 12 आर्ट्स में पढ़ने वाली छात्रा ज्योति शर्मा पिता मथुरा शर्मा ( 17 ) 10 बजे अपने रेगुलर टाइम पर स्कूल पहुंची थी . स्कूल में प्रार्थना सभा के दौरान अचानक छात्रा गश खाकर गिर गई और वॉमिट करने लगी . स्कूल टीचर उसे नजदीकी मेडिकल पर ले गए यहां से उसे आसींद रैफर किया गया . हालत बिगड़ने के बाद उसे भीलवाड़ा महात्मा गांधी हॉस्पिटल रैफर किया गया . 



इलाज  के दौरान दम तोड़ा 
यंहा उसे आईसीयू में भर्ती कर इलाज किया जा रहा था , कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया . 8 भाई बहनों में सबसे छोटी ज्योति ने गलती से जहरीली वस्तु खाई है या उसने आत्महत्या के चलते जहर सेवन किया है. फिलहाल यह जांच का विषय है . भीलवाड़ा पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्च्यूरी भिजवाया है . शंभुगढ़ थाना पुलिस के आने के बाद छात्रा का पोस्टमार्टम किया जाएगा .


12 में पढ़ने वाली छात्रा 
आपको बता दें कि राजस्थान के भीलवाड़ा में  कक्षा 12 में पढ़ने वाली एक छात्रा जब सोमवार को स्कूल में प्राथना के दौरान गिर गई,जिसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया,जिसके बाद वहां से उसे रैफर किया गया. महात्मा गांधी हॉस्पिटल में उसके इलाज के समय उसकी मौत हो गई,जिसके बाद जानकारी मिली की उसने जहरीली वस्तु खाई थी,जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. 


यह भी पढ़ें:‘स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान’,30 जनवरी से 13 फरवरी तक होगा संचालित