बदला लेने के लिए दोस्तों ने बिगाड़ा सांप्रदायिक माहौल, स्क्रीनशॉट किया वायरल
भीलवाड़ा जिले की जहाजपुर थाना पुलिस ने दो दोस्तों की एक युवक से दुश्मनी निकालने के लिए सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश का पर्दाफास करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया है.
Jahazpur: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की जहाजपुर थाना पुलिस ने दो दोस्तों की एक युवक से दुश्मनी निकालने के लिए सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश का पर्दाफास करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया है. दोनों दोस्तों ने युवक की सोशल मीडिया अकाउंट का स्क्रीनशॉट लेकर उसे एडिट किया और सांप्रदायिक आपत्तिजनक टिप्पणी लिखकर वायरल कर दिया.
उसके बाद युवक के खिलाफ जहाजपुर थाने में मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया. युवक के जेल से बाहर आने के बाद इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी और पुलिस जांच में सामने आया कि युवक पूरी तरह से बेकसूर था और उसे दुश्मनी के चलते जेल जाना पड़ा.
शाहपुरा एसपी चंचल मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने जहाजपुर के गोल हथाई मोहल्ला निवासी तौफीक उर्फ गुड्डू उर्फ लाला पुत्र अब्दुल मजीद पठान और देशवाली मोहल्ला निवासी दानिश पुत्र जहांगीर पठान को गिरफ्तार किया है. साथ ही उन्होंने बताया कि इन दोनों ने कस्बे में रहने वाले विशाल खटीक नाम के युवक के सोशल मीडिया अकाउंट का स्क्रीनशॉट लेकर उसे एडिट किया और आपत्तिजनक टिप्पणियां लिखकर कस्बे में वायरल की है.
इन दोनों युवकों की विशाल से पुरानी दुश्मनी थी और दोनों उसे सबक सिखाना चाहते थे. हाल ही में सांप्रदायिक मामलों में पुलिस की सख्ती को देखते हुए इन्होंने इसी में विशाल को फंसाने का प्लान बनाया. यह मैसेज वायरल होने के चलते विशाल के खिलाफ अंजुमन कमेटी के अब्दुल सत्तार ने मामला दर्ज करवाया था.
दरअसल, इन दोनों युवकों के विशाल की आईडी के स्क्रीनशॉट को एडिट कर टिप्पणी वायरल करने के मामले में जहाजपुर पुलिस ने विशाल को 20 जून की रात को गिरफ्तार कर लिया था और दूसरे दिन कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया था. इसके बाद 7 जुलाई को विशाल ने दोनों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने मामले की गहनता से जांच की तो दूध का दूध और पानी का पानी हो गया.
Reporter: Mohammad Khan
यह भी पढ़ें -
चारागाह की भूमि पर दबंगों का कब्जा, 180 बीघा जमीन पर दौड़ा 6 बुलडोजर
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें