Bhilwara: राजस्थान के भीलवाड़ा में अखिल भारतीय मेवाड़ा गाडरी युवा महासभा की ओर से रविवार को अनंत प्रोसेस के बाहर प्रदर्शन की गई. फैक्ट्री के पूर्व मशीन ऑपरेटर की आंखों की रोशनी चले जाने का आरोप लगाते हुए पीड़ित को 50 लाख का मुआवजा और हर माह वेतन दिलाने की मांग की गई. महासभा के कार्यकर्ताओं ने फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- टोंक : सड़क बनी दरिया, पानी में तैरने लगी ट्रैक्टर की ट्रॉली


युवा संभाग अध्यक्ष भैरूलाल खायड़ा ने बताया कि भैरू गाडरी निवासी पातलियास हमीरगढ़ अनंत प्रोसेस में 20 साल से मशीन ऑपरेटर के पद पर कार्य कर रहा था. काम के दौरान उसकी आंखों में एसिड और केमिकल गिर गया. एक आंख को डॉक्टरों ने निकाल दिया जबकि दूसरी से नाममात्र दिखाई देता है. उसके दो लड़की और एक लड़का है जो छोटे हैं.  ऐसे में उसे 50 लाख मुआवजा और हर महीने वेतन दिलाया जाए. इससे पूर्व इस मांग को लेकर महासभा की ओर से जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा गया था और 10 दिन का समय दिया था, लेकिन अब तक ये मांग पूरी नहीं होने पर रविवार को फैक्ट्री के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया गया. खबर लिखे जाने तक प्रदर्शन जारी था.


Reporter- Dilshad Khan


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें