36 Camels Will do Border Duty: राजस्थान की सीमाओं की सुरक्षा में तैनात देश के सीमा प्रहरियों को अब कुछ ऐसे साथी मिल गए है जिनके साथ मिलकर देश का जांबाज अब देश की रक्षा करेंगे. जहां अब एक दो नही बल्कि पूरे 36 ऐसे साथी जहाज को इंटरनेशनल बॉर्डर पर तैनात करने की तैयारी है. जिसके जरिए ना केवल देश की सुरक्षा होगी बल्कि ऐसे जगहों से पर भी नजर रहेगी जहां से घुसपैठिए भारतीय सीमा में घुस आते है. रेत के ऊंचे- ऊंचे टीलों पर भी पाक के नापाक मंसूबो पर नजर रखने में आसानी होगी. भारतीय बेड़े में 36 ऊंट शामिल किये गये. ये अब सुरक्षा का दल का हिस्सा बनेंगे. जिसे हाल ही में बीएसएफ की सुरक्षा सिस्टम में शामिल किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

36 ऊंटों का दल  बीएसएफ टीम में शामिल


एक दो तीन नहीं बल्कि पूरे 36 ऊंटों का ये दल  बीएसएफ (BSF) टीम में शामिल किया गया है. ये वो है जो कई शदियों से राजस्थान के जीवन का बड़ा हिस्सा रहे है. जिसे रेगिस्तान का जहाज भी कहा जाता है.  देश की सुरक्षा में तैनात बीएसएफ के जवानों का सबसे मजबूत साथी भी रहा है. देश की सुरक्षा में तैनात बीएसएफ के जवान दिन- रात देश की रक्षा में तैनात है लेकिन पहाड़ों से लेकर रेगिस्तान तक बॉर्डर की रक्षा करना इतना आसान नहीं है.  खासकर राजस्थान के रेत के टीलों पर चढ़ाई करना और पाक के नापाक मंसूबे पर नजर रखना और दुश्मन देश की हर गतिविधि पर नजर रखना आसान नहीं है.  ऐसे में इन रेतीले टीलों पर जहां चलना मुश्किल है. इस मुश्किल को आसान बनाता है यहां का वो प्राणी जो हर परिस्थिति में रेगिस्तान में बिना थके चलने वाला ऊंट है.


5 साल की उम्र से ट्रेनिंग दी जाती है


बीएसएफ में शामिल इन ऊंटों को बीकानेर के बीएसएफ के प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षित किया जाएगा. ऊंटों को 5 साल की उम्र से ट्रेनिंग दी जाती है. इसलिए 4-6 साल के प्रशिक्षण केंद्र में ऊंटों को बैंड की धुनों, तेज आवाज के साथ संयोजन, चलने का क्रम, उठने-बैठने का तरीका, गर्दन घुमाना सिखाया जाता है. एक ऊंट बीएसएफ में करीब 15 साल तक सेवाएं देता है. उसके बाद उसे सेवानिवृत्त कर दिया जाता है.


ये भी पढ़ें- year ender 2022: गुजरते हुए साल की राजस्थान की ये हैं बड़ी घटनाएं, यात्राएं और उपलब्धियां


अब बीएसएफ ने 36 ऐसे काबिल ऊंटों को अपने सुरक्षा बेड़े में शामिल किया है जो अब देश सुरक्षा में बॉर्डर पर जवानों का साथ निभाएंगे. बीकानेर बीएसएफ के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह की अगुवाई में इस प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है. ऐसे में बीएसएफ ने ऊंटों की खरीद शुरू कर दी है. बीकमपुर में ऊंटों की खरीद को लेकर विशेष कैम्प लगाया गया जहा से खास 4-6 साल के ऊंटों की खरीद की गयी है.


बीएसएफ के ऊंट दस्तों पर एक नजर


* 177 ऊंटों की खरीद की जानी है बीएसएफ में
* 36 ऊंटों की खरीद प्रकिया पूरी हो चुकी
* 300 ऊंटों की डिमांड बीएसएफ मुख्यालय को भेजी गयी है


डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया की ऊंट बीएसएफ का अभिन्न अंग है. आज आधुनिकीकरण बढ़ा है कई गाड़ियां आ चुकी है लेकिन देश की आजादी के बाद से देश की सुरक्षा में तैनात बीएसएफ में ऊंटों का महत्वपूर्ण स्थान रहा है. वहीं अब भी रेगिस्तान में खासतौर पर बीकानेर ओर जैसलमेर जैसे स्थानो रेत में गाड़ियां जहां नहीं पहुंच सकती वहां ऊंटों का इस्तेमाल किया जाता है. बीएसएफ ने 36 ऊंटों की खरीद की है जो 2014 के बाद यानी 8 साल बाद की गयी है. ऐसे में 177 और भी ऊंटों की खरीद की जाएगी.


Reporter- Raunak Vyas