Acb ने 10 लाख की रिश्वत के साथ जिला परिषद सदस्य को पकड़ा, ठिकानों पर शुरू की जांच
बीकानेर में एसीबी ने जिला परिषद सदस्य को 10 लाख की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आवंटित जमीन को खारिज करवाने की कार्रवाई ना करवाने और एक मुकदमे को वापस लेने की एवज में आरोपी ने परिवादी से 21 लाख की मांग की थी.
Bikaner: बीकानेर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है, जहां जिला परिषद सदस्य को 10 लाख की रिश्वत के साथ एसीबी की स्पेशल यूनिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. वार्ड नम्बर 16 के सदस्य पुखाराम को Acb ने गिरफ्त में लिया है. आवंटित जमीन को खारिज करवाने की कार्रवाई ना करवाने और एक मुकदमे को वापस लेने की एवज में आरोपी ने परिवादी से 21 लाख की मांग की, जिसकी पहली इंस्टॉलमेंट 10 लाख देना तय हुआ. ऐसे में गुरुवार को 10 लाख की रिश्वत के साथ पुलिस ने पुरखाराम को गिरफ्तार किया है. फिलहाल ACB ने आरोपी के कई ठिकानों पर जांच शुरू कर दी है, जिसमें कई खुलासे होने की उम्मीद है.
एसपी देवेंद्र बिशनोई के निर्देशन में ये कार्रवाई को एएसपी महावीर प्रसाद ने अंजाम दिया. एएसपी महावीर में बताया की जिला परिषद सदस्य अपने जिला परिषद सदस्य होने का प्रभाव दिखा आवंटित जमीन को उसको खारिज करवाना चाहता है. इस कार्रवाई को ना करने के एवज में परिवादी से 21 लाख रुपए की मांग की. इस पर वेरिफिकेशन करवाया और उसके बाद पहली किस्त में उन्होंने 10 लाख लिए और उन को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. आरोपी वार्ड नंबर 16 से जिला सदस्य के सदस्य है.
Reporter-Raunak Vyas
बीकानेर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें- भगवान की मूर्ति पर दिखे लंपी बीमारी के लक्षण, दर्शन के लिए मंदिर में भीड़ उमड़ पड़ी
यह भी पढ़ें- कंडम बिल्डिंग में चल रहा सरकारी कॉलेज, रात को शराबी और दिन में सांड करते हैं तफरीह