9वीं के परीक्षा पेपर में दो सवालों के साथ छपा जवाब, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप
हनुमानगढ़ जिले में चल रही अर्धवार्षिक परीक्षा में आज कक्षा 9 का हिंदी का पेपर था लेकिन हैरानी तब हुई जब कुछ प्रश्नों के जवाब प्रश्न पत्र में ही छपे हुए आ गए. पेपर में दो सवालों के जवाब छपने से शिक्षा विभाग (Education Department) में हड़कंप मच गया
Hanumangarh: हनुमानगढ़ जिले में चल रही अर्धवार्षिक परीक्षा में आज कक्षा 9 का हिंदी का पेपर था लेकिन हैरानी तब हुई जब कुछ प्रश्नों के जवाब प्रश्न पत्र में ही छपे हुए आ गए. पेपर में दो सवालों के जवाब छपने से शिक्षा विभाग (Education Department) में हड़कंप मच गया, जिसके बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने जांच की बात कहकर पल्ला झाड़ने का प्रयास किया.
यह भी पढ़ें- RPSC ने निकाली सहायक सांख्यिकी अधिकारी के पदों पर बंपर भर्तियां, इस तारीख से पहले कर दें आवेदन
पेपर खुलने पर दो प्रश्नों के उत्तर पेपर में छपे होने की जानकारी शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को दी. इसके बाद डीईओ माध्यमिक ने जांच की बात करते हुए दोनों प्रश्नों को परीक्षा से ना जोड़ने की बात कही है. वहीं शिक्षकों का कहना है कि प्रिंटिंग प्रेस की गलती से दो प्रश्नों के उत्तर छपे हैं और परीक्षा के बाद इस पर जांच करवा उचित कदम उठाए जाएंगे. वहीं शिक्षा विभाग ने पेपर आउट होने से इंकार किया है और दो प्रश्नों के उत्तर छपे होने की बात स्वीकार की है.
Reporter- Manish Sharma