अनूपगढ़ पुलिस ने 10 ग्राम चिट्टा समेत एक युवक को किया गिरफ्तार
थाना अधिकारी फूलचंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 ग्राम चिट्टा बरामद किया है.
SriGanganagar: अनूपगढ़ में नशे का चलन दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है (Bikaner News) और नशीले पदार्थों का चलन बढ़ने से नशा बेचने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. बढ़ रही नशे की प्रवृति पर रोक लगाने के लिए पुलिस के द्वारा एक विशेष अभियान चलाया गया है. इस अभियान के दौरान पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 10 ग्राम चिट्टे सहित एक 23 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है.
अनूपगढ़ क्षेत्र में बढ़ रहे नशे को रोकने के लिए पुलिस के द्वारा विशेष अभियान चलाया गया है. थाना अधिकारी फूलचंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. जानकारी के अनुसार पुलिस प्रेमनगर में गश्त कर रही थी. गत के दौरान वार्ड नंबर 8 में एक युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर भागने का प्रयास किया तो पुलिस को उस युवक पर शक हुआ. पुलिस दल ने उसे रोककर उसके भागने का कारण पूछा. कारण पूछे जाने पर युवक के द्वारा कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया.
यह भी पढ़ें - Anupgarh में हल्की सी बरसात से टूटा नेशनल हाईवे, आमजन में आक्रोश
पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम इब्राहिम खान उर्फ इब्रीम (उम्र 23 वर्ष) पुत्र मनशा खान निवासी वार्ड 8 प्रेमनगर बताया. युवक से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पुलिस ने उसकी तलाशी की तो उसके पास से 10 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर मामला एनडीपीएस में दर्ज कर लिया. गौरतलब है कि एनडीपीएस मामलें में गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी युवा है. क्षेत्र में नशे के कारोबार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अनूपगढ़ उपकारगृह में आधे से ज्यादा आरोपी एनडीपीएस मामलों के हैं. गिरफ्तार होने के बाद युवक ने पुलिस को बताया कि उसने यह चिट्टा वार्ड नंबर 18 निवासी एक युवक से दस हजार में खरीद की है.
जांच अधिकारी राम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई आरोपियों के नाम सामने आने की संभावना है. जांच अधिकारी राम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पूछताछ के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा और नशे पर नकेल कसने का प्रयास किया जाएगा.
Reporter: Kuldeep Goyal