अनूपगढ़ में भारत माला सड़क योजना में रायसिंहनगर से सत्तासर तक बनी सड़क में कमियों का आना लगातार जारी है. बुधवार को भी मामूली बरसात के दौरान ओवर ब्रिज के पास सड़क धंस गई. इस स्थान पर उक्त योजना में सड़क बनने से पहले घग्घर नदी का पुल बना हुआ था. सड़क में लगातार कमियां का आना एक बड़े भ्रष्टाचार की तरफ इशारा कर रहा है.
Trending Photos
Sri Ganganagar: राजस्थान के अनूपगढ़ (Anupgarh News) में गत वर्ष सरकार की ओर से नेशनल हाईवे नंबर 911 का निर्माण करवाया गया था लेकिन यह नेशनल हाईवे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है. अनूपगढ़ क्षेत्र में हुई हल्की सी बरसात के कारण नेशनल हाईवे नंबर 911 टूट गया है और पहले भी नेशनल हाईवे पर बना फ्लाईओवर टूट गया था. नेशनल हाईवे टूटने पर आम जन में आक्रोश व्याप्त है.
अनूपगढ़ में भारत माला सड़क योजना में रायसिंहनगर से सत्तासर तक बनी सड़क में कमियों का आना लगातार जारी है. बुधवार को भी मामूली बरसात के दौरान ओवर ब्रिज के पास सड़क धंस गई. इस स्थान पर उक्त योजना में सड़क बनने से पहले घग्घर नदी का पुल बना हुआ था. सड़क में लगातार कमियां का आना एक बड़े भ्रष्टाचार की तरफ इशारा कर रहा है. वहीं उक्त स्थान से कुछ ही दूरी पर शुरू हो रहे ओवर ब्रिज में भी दरारे आ गई थी जिस कारण यह ओवर ब्रिज सुरक्षा की दृष्टि से आवागमन के लिए बंद किया गया है.
यह भी पढ़ेंः अनूपगढ़ MLA संतोष बावरी ने राज्य सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, सिंचाई पानी की मांग
जिस स्थान पर सड़क धंसी उस स्थान पर पहले घग्घर नदी का पुल बना हुआ है. उक्त स्थान की मजबूती के लिए मिट्टी की भरती पर्याप्त मात्रा में नहीं की गई थी. आशंका जताई जा रही है कि उस स्थान पर मिट्टी की भर्ती सही तरीके से नहीं होने के कारण पानी का रिसाव होने से नीचे की मिट्टी बह गई, जिससे सड़क धंस गई.
इससे पहले भी सड़क में अनेक तरह की खामियां सामने आई है, जिसको लेकर गणमान्य लोगों ने प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन भेजकर सड़क निर्माण की जांच की मांग ली है लेकिन जांच के नाम पर लीपापोती भी नहीं की गई. हालांकि ओवर ब्रिज में आई दरारों के बाद जांच करवाई गई, जिसकी रिपोर्ट का इंतजार है. रिपोर्ट नहीं आने तक पुल को 22 सितंबर से आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है.
यह भी पढ़ेंः Bikaner: टायर गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाख
वहीं स्थानीय निवासी आशु सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जब इस नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य करवाया जा रहा था. उस समय अनूपगढ़ के लोगों के द्वारा नेशनल हाईवे में घटिया निर्माण सामग्री का आरोप लगाते हुए शिकायत की गई थी लेकिन विभाग की ओर से कोई भी कार्रवाई नहीं की गई. नेशनल हाईवे टूटने से नेशनल हाईवे की मिट्टी और बरसात का पानी पास के खेतों में घुस गया, जिससे खेतों की फसल खराब हो गई है और सरकार के द्वारा किसानों को किसी भी तरह का मुआवजा नहीं दिया जा रहा है.
Reporter- Kuldeep Goyal