Bikaner: कल शाम राजस्थान के 10 जिलों के लिए आएगी बड़ी खुशखबरी,किसानों को मिलेगी राहत,पढ़ें पूरी खबर
Rajasthan: राजस्थान के 10 जिलों के 49 शहर और 294 गाँवो की 1.80 करोड़ लोगो से जुड़ी एक काम की खबर है.30 मई शाम को हरिके बैराज से इंदिरा गांधी नहर में छोड़ा जाएगा पानी,पिछले दो महीने से चल रही पश्चिमी रेगिस्तान में नहरबंदी,पंजाब सरकार ने 30 मई तक पानी छोड़ने के दिये संकेत.
Rajasthan: पश्चिमी रेगिस्तान में पिछले 2 महीने से नहरबंदी चल रही है ऐसे में आम लोगो को पानी की क़िल्लत के चलते काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वही दूसरी तरह इंदिरा गांधी नहर में आने वाली 30 मई को पंजाब सरकार ने हरिके बैराज से पानी छोड़ने के संकेत दिये है.
ऐसे में प्रदेश के 10 जिलो को पीने के पानी और सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध करवाया जायेगा वही फ़िलहाल रोज़मर्रा के इस्तेमाल के लिए जयदाय विभाग ने एक दिन छोड़ एक दिन पानी देने की व्यवस्था कर रखी है वही अभी एक सप्ताह और समय लगेगा जब आम
जनता को रोज़ पीने का पानी उपलब्ध हो सकेगा वहीं, जल संसाधन विभाग ने नहरबंदी को लेकर समीक्षा भी की है ताकि जल्द से जल्द आम लोगों को पीने का पानी उपलब्ध करवाया जा सके. हालांकि अभी भी लोगों को एक सप्ताह तक रोज़ पानी की सप्लाई के लिए करना होगा इंतज़ार.