बीकानेरः RR मिनरल प्लांट के कर्मचारी 3 दिन से बैठे धरने पर, PF काटना, छुट्टियों का निर्धारण करना समेत ये हैं बड़ी मांगें
बीकानेर के कोलायत क्षेत्र के गुड़ा गांव में एक निजी कंपनी के कार्मिक अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर तीन दिनों से धरने पर बैठे हैं. कार्मिकों ने आरोप लगाया कि उनकी मांगें नहीं मानने पर आक्रोशित होकर मजबूरन धरने पर बैठना पड़ा है.
Kolayat: गुड़ा मे संचालित आरआर मिनरल प्लांट के कार्मिक पिछले तीन दिनों से अपनी पांच सूत्री मंगों को लेकर धरने पर बैठ गए हैं. सांखला बस्ती के सरपंच गज्जेसिंह देवड़ा और जयप्रकाश जाजड़ा ने जानकारी देते बताया कि पिछले 3 दिनों से कार्मिक लगातार आरआर मिनरल्स प्लांट के आगे धरना लगाए बैठे हैं. लेकिन तीन दिनों के बाद भी प्लांट के अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी ने आकर उनसे कोई वार्तालाप नहीं की है. 5 सूत्री मांगों में पीएफ काटना, छुट्टियों का निर्धारण करना ,मेडिकल जांच करवाना, साथ ही 8 घंटे की सिफ्ट करना मुख्य है.
सरपंच ने कहा कि अगर जल्द ही मांगे नहीं मानी जाती है तो प्लांट के मेन गेट के आगे ताला लगवा कर वह भी धरने पर बैठेंगे. गौर तलब है कि प्लांट के कर्मचारियों की पांच सूत्री मांगों को लेकर 18 अक्टूबर को एसडीएम कोलायत, जिला कलेक्टर, सीओ कोलायत को ज्ञापन देकर अवगत करवा दिया गया था.
Reporter- Tribhuvan Ranga
ये भी पढ़ें- राजस्थान के किसानों के लिए बड़ी खबर, समर्थन मूल्य पर कल से शुरू होगी फसलों की खरीदी, सरकार ने बनाए 879 खरीद केंद्र