Bikaner News: पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा आज श्री डूंगरगढ़ दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत कर कार्यकर्ताओं से संवाद किया, तो वहीं भाजपा व प्रधानमत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा आज बीकानेर दौरे पर रहे. श्री गंगानगर से श्री डूंगरगढ़ सड़क मार्ग से आते हुवे डोटासरा का लूणकरणसर सहित कई स्थानों पर स्थानीय पदाधिकारी व कार्यकर्ता ने भव्य स्वागत किया.


 


डोटासरा ने श्री डूंगरगढ़ में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करते हुए कार्यकर्ताओं से संवाद कर प्रदेश सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का आह्वान किया.


ये भी पढ़ें- जयपुर में युवा मोर्चा पर लाठी चार्ज को बताया शर्मनाक, लाल डायरी का जिन्न कर रहा परेशान- राजेन्द्र राठौड़


पीसीसी अध्यक्ष डोटासरा ने मीडिया से रूबरू होते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा की भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है. मणिपुर को लेकर कोई जवाब नहीं दिया जाता. वहीं पेपर लीक पर कहा की ये एक राष्ट्रीय मुद्दा गुजरात, मध्य प्रदेश सहित कई राज्य में समस्या है. हमने इसको गंभीरता से लेते हुए कठोर कानून बनाया.


जिसका नतीजा है आज 200 आरोपी सलाखों के पीछे है. वहीं लाल डायरी पर बोले की भाजपा के लिए हम अपने विकास की डायरी छपवा रहे है. इससे पूर्व श्री डूंगरगढ़ सम्मेलन पहुंचने पर 51 किलो को फूलमाला से डोटासरा का स्वागत किया गया.