Bikaner: खाजूवाला में नहर की टेल पर पूरा पानी नहीं मिलने से नाराजगी, किसानों ने गोदारा के नेतृत्व में किया प्रदर्शन
खाजूवाला: बीकानेर में अनूपगढ़ शाखा की केजेडी नहर की टेल पर किसानों को सिंचाई के लिए पूरा पानी नहीं मिल रहा हैं. बॉर्डर क्षेत्र के गांव 43 केजेडी में आरडी 180 पर अंतिम छोर की टेल में पानी तेज बहाव की जगह रेंगता हुआ चल रहा है
खाजूवाला: बीकानेर में अनूपगढ़ शाखा की केजेडी नहर की टेल पर किसानों को सिंचाई के लिए पूरा पानी नहीं मिल रहा हैं. नहर विभाग ने एक ओर तो मोघे नीचे कर दिए और दूसरी ओर कुछ जगह मोघे नहर से ज्यादा पानी ले रहे हैं, ऐसे में आक्रोशित किसानों ने किसान नेता मदनलाल गोदारा के नेतृत्व में टेल पर ही पहुंचकर प्रर्दशन किया.
नहर विभाग के खिलाफ नाराजगी जताते हुए आक्रोश जताया. किसानों का आरोप हैं नहर विभाग किसानों की अनदेखी कर रहा हैं. इसके साथ ही सिंचाई विभाग ने राजनीतिक दबाव में टेल से पीछे मोघे नीचे कर दिए हैं. इसलिए टेल पर पूरा पानी नहीं पहुंच रहा है.
वहीं, मदन गोदारा के अनुसार टेल तक पूरा पानी नहीं पहुंचने से चक 38 केजेडी से 43 केजेडी के लगभग 250 काश्तकार प्रभावित होने से खेत में सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल रहा हैं. जबकि सिंचाई विभाग 148 की जगह 155 क्यूसेक पानी चलाने की बात कह रहा हैं, जबकि 12 इंच की जगह मात्र 2 इंच ही पानी चल रहा हैं.
इस दौरान पूर्व सरपंच मदनलाल गोदारा, प्रभु पूनियां, कृष्ण नायक, गिनाराम नायक, सुखराम नायक, देशराज, केशराराम बावरी, चंद्रप्रकाश, राकेश, मालाराम नायक,जगदीश नायक, राकेश नायक, भगवानाराम, रामचंद्र गोदारा आदि ने किसानों ने रोष जताया.
इनका कहना है
गुल्लुवाली में एचडब्ल्यूएम व जीडब्ल्यूएम में कंस्ट्रक्शन हुआ है तो खाजूवाला कोर्ट ने स्टे दे रखा हैं. इसलिए हम वहां कोई पक्का काम नहीं कर सकते है. इस वजह से ही पानी टेल तक पूरा पहुंचने में परेशानी आ रही हैं. हालांकि हमारे द्वारा पानी डिजाइन के हिसाब से चलाया जा रहा हैं.
Reporter- Amit Yadav