Hina Khan से जुड़ी ऐसी खबर है जिससे फैंस का एक्साइटमेंट लेवल हाई लेवल है. खबरों की मानें तो एक्ट्रेस जल्द ही टीवी पर कमबैक कर रही हैं. ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही एक्ट्रेस ने इस शो को लेकर कुछ वक्त पहले हिंट भी सोशल मीडिया पर दी थी.
Trending Photos
Hina Khan Comeback on TV: ब्रस्ट कैंसर से जूझ रहीं हिना खान (Hina Khan) को लेकर बड़ी खबर है. एक्ट्रेस के कई कीमोथेरिपी सेशन हो चुके हैं और लगातार वो सोशल मीडिया पर फैंस को छोटी से छोटी चीज का लगातार अपडेट दे रही हैं. ऐसे में एक्ट्रेस इलाज के दौरान लंबे वक्त से टीवी से गायब थीं. वहीं, अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि हिना खान टीवी शो 'गृहलक्ष्मी' से सीरियल की दुनिया में कमबैक कर रही हैं. जिसे लेकर फैंस का एक्साइटमेंट हाई लेवल पर है.
इस शो से करेंगी वापसी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हिना खान के इस शो का नाम 'गृहलक्ष्मी' है जो इपिक ऑन पर स्ट्रीम होगा. इस शो में हिना खान के अलावा चंकी पांडे, राहुल देव, दिव्येंदु भट्टाचार्य नजर आएंगे. हाल ही में इस शो का टीजर भी सामने आया.
Amid her battle with breast cancer, Hina Khan makes a comeback with ‘Grihalaxmi’: Mumbai, Dec 26 (VOICE) Popular TV actress Hina Khan, who is currently fighting breast cancer, is making a powerful return to the screen with “Grihalaxmi.”
The post Amid… https://t.co/sk53H7Xp39 pic.twitter.com/JmcXCZiai4
— Weekly Voice (@Weeklyvoice) December 26, 2024
क्या है शो की कहानी?
'गृहलक्ष्मी' शो में हिना का रोल क्या होगा ये तो रिवील नहीं हुआ है. लेकिन इतना जरूर है कि इस सीरियल की कहानी अस्तित्व और ट्रांसफॉर्मेशन के इर्द-गिर्द है. ये इंटेस ड्रामा जल्द ही ऑनएयर होने वाला है.
जुलाई में हिना ने किया था ऐलान
कैंसर से जूझ रहीं हिना खान ने इसी साल जुलाई में अपने वर्क असाइंटमेंट का जिक्र किया था. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था- 'डायग्नोसिस के बाद मेरा पहला वर्क असाइंटमेंट. ये काफी चैलेजिंग है, वो भी तब जब आप जिंदगी के सबसे बड़े चैलेंज का सामना कर रहे हों. तो चलिए बुरे दिनों को थोड़ा ब्रेक देते हैं. इसलिए कभी भी अपनी लाइफ जीना नहीं भूलना चाहिए. अच्छे दिन हमेशा आपकी लाइफ में अहमियत रखते हैं. चुनौतियों को सामना करो और चीजों को नॉर्मलाइज होने करो.'
28 जून को हिना ने किया था खुलासा
इसी साल 28 जून को हिना खान ने फैंस के साथ ये न्यूज शेयर की थी कि वो ब्रेस्ट कैंसर की चपेट में आ गई. वर्कफ्रंट की बात करें तो हिना खान को पॉपुलैरिटी 'ये रिश्ता क्या कहलाता है'. इसके अलावा कई फिल्मों में भी काम किया है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.