Bikaner: बीकानेर के कोलायत के बज्जू कस्बे में जनता की सुविधा के लिए चालू की गई दो-दो एटीएम मशीन से भी उपभोक्ताओं को राहत नहीं मिल रही है,अधिकतर दोनों मशीन खराब व पैसे नहीं होने से आमजन में निराशा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कहने को तो उपखंड मुख्यालय बज्जू कस्बे में उपभोक्ताओं को राहत के लिए 2-2 एसबीआई की एटीएम मशीन है,मगर दोनों से भी आमजन को राहत नहीं मिल पा रही है. कस्बे के सदर बाजार में एसबीआई बैंक के पास व सामने एटीएम मशीन अधिकतर खराब या फिर पैसे नहीं होने से उपभोक्ताओं को भटकना पड़ता है.एसबीआई बैंक के सामने एटीएम मशीन में आये दिन पैसे खत्म हो जाते है तो बैंक के पास लगी एटीएम मशीन आए दिन खराब हो जाती है.


एक साथ 3 सुविधा फिर भी नहीं राहत


कस्बे में एसबीआई बैंक के पास में कहने को तो एक ही कक्ष में तीन तीन सुविधाओं के लिए 2 मशीन लगा रखी है,मगर कोई राहत नही मिल पा रही है. यहां एक मशीन जिससे पैसे जमा करवाने व निकालने की सुविधा है, तो एक मशीन से आमजन अपनी पासबुक प्रिंट करवा सकता है,मगर आए दिन सुविधाओं से निराशा होना पड़ता है. बुधवार को तीनों सुविधाओं का लाभ आमजन को नही मिल पा रहा था जिससे लोग निराश होते नजर आए.


अधिकारी कहते हैं मशीन का उपयोग करो,मगर मशीन खराब


ग्रामीणों ने बताया कि बैंक में भीड़ होने पर सामान्य पैसे जमा करवाने व पासबुक प्रिंट के लिए बैंक अधिकारी आमजन को मशीन का उपयोग लेने का कहते हैं,मगर मशीन अधिकतर खराब होने से उपभोक्ताओं को राहत नही मिल पा रही है. जिसके बाद लोग लंबी लाइन देखकर निराश लौट जाते है या फिर लंबा इंतजार करना पड़ता है. ग्रामीणों ने बताया कि कई बार कक्ष पर ताला भी दिनभर लटका रहता है.


ये भी पढ़ें- जयपुर से दिल्ली दौड़ भाग, क्या पक रही खिचड़ी! आलाकमान की शरण में चौधरी-खाचरियावास-डूडी-जसोल