BSF का अंतराष्ट्रीय बॉडर पर विशेष सर्च अभियान, जानिए क्या है वजह
सीमा क्षेत्र में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की जांच हुई. इसके साथ ही सीमा क्षेत्र में आने वाले बस के माध्यम से यात्रियों की जांच की गई. वही सभी वाहनों की तलाशी भी ली गई.
Khajuwala: भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल के जवान अलर्ट है, पाक की ओर से ड्रोन की मूवमेंट के मद्देनजर रखते हुए विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है, बीकानेर सेक्टर की 158 किलोमीटर की सीमा क्षेत्र में बीकानेर डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह के निर्देशन में बीएसएफ 114 वीं वाहिनी के कमांडेंट महेंद्र सिंह के नेतृत्व में बीएसएफ के जवानों के द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
इसके साथ ही सिविलियंस क्षेत्र में बीकानेर पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के निर्देशन में थानाधिकारी अरविंद सिंह शेखावत के नेतृत्व में बीएसएफ व पुलिस के जवान संयुक्त नाकाबंदी कर क्षेत्र में आने जाने वाले सभी वाहनों की विशेष चेकिंग की गई. ऐसे में आज खाजूवाला के 17 केवाईडी में बीएसएफ व पुलिस के द्वारा जॉइंट ऑपरेशन के तहत वाहनों की विशेष सर्च अभियान चलाया गया. इसके साथ ही सीमा क्षेत्र में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की जांच हुई. इसके साथ ही सीमा क्षेत्र में आने वाले बस के माध्यम से यात्रियों की जांच की गई. वही सभी वाहनों की तलाशी भी ली गई.
गौरतलब है कि पाक की ओर से पिछले काफी दिनों से लगातार ड्रोन की मोमेंट अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर क्षेत्र में देखने को मिल रही है. ऐसे में श्रीगंगानगर व बीकानेर जिले की अंतर्राष्ट्रीय सीमा में कई बार बीएसएफ के द्वारा मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है. इस को मध्य नजर रखते हुए बीएसएफ व पुलिस के द्वारा जॉइंट ऑपरेशन चलाकर इस क्षेत्र में प्रवेश करने वाले सभी लोगों का समय-समय पर जांच अभियान चलाया जाता है. जिसके मद्देनजर रखते हुए आज यहां पर विशेष सर्च अभियान चलाया.
ये भी पढ़ें..
सचिन पायलट को हनुमान बेनीवाल की नसीहत, कुछ करना है तो दिल्ली जा कर आलाकमान को बताओ
गहलोत को पायलट का जवाब, 32 सलाखों के पीछे जो बिना हड्डी की जीभ है उसे संभाल कर उपयोग करना चाहिए
Sanchore: छुट्टी के दिन स्कूल के स्टोर रूम में युवती के साथ था प्रधानाचार्य,ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा
हार्डवेयर व्यापारी से लाखों रुपए की ठगी,पेटीएम अकाउंट अपडेट करने के बहाने हुई ठगी