Bikaner News: प्रदेश सरकार के एक साल पूर्ण होने पर और प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संविधान की 75वीं वर्षगाँठ पर संसद में दिए गए भाषण पर बीकानेर में कांग्रेस ने प्रेस वार्ता की. प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संविधान की 75वीं वर्षगाँठ पर संसद में दिए गए भाषण पर वरिष्ठ काँग्रेस नेता डॉ. बुलाकी दास कल्ला ने निशाना साधा कल्ला ने कहा है कि प्रधानमन्त्री द्वारा संसद में दिए भाषण के दौरान जिस तरह से नेहरू और गाँधी परिवार का अपमान किया गया वह निन्दनीय है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


इसके लिए उन्हें राष्ट्र से माफ़ी माँगनी चाहिए. डॉ. बुलाकी दास कल्ला आज सर्किट हाउस में पार्टी द्वारा बुलाई गई प्रेसवार्ता में अपने विचार रखे. प्रदेश की भजन लाल शर्मा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर ज़िला काँग्रेस द्वारा मीडिया से वार्ता का आयोजन रखा गया था.



डॉ. कल्ला और दूसरे नेताओं ने भजनलाल सरकार के एक साल के पूरे कार्यकाल को पूरी तरह फ़्लॉप बताया. उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा सरकार बनी है, तभी राज्य में क़ानून व्यवस्था की हालत बदतर हो चली है. पोक्सो के मामले बेतहाशा बढ़ गए हैं.



वहीं मंहगाई और बेरोज़गारी अपने चरम पर है. पूर्ववर्ती काँग्रेस सरकार की योजनाओं के नाम बदल कर भाजपा अपनी सरकार चला रही है. प्रेसवार्ता वार्ता में डॉ. बुलाकी दास कल्ला के अलावा ज़िला अध्यक्ष यशपाल गहलोत, प्रदेश सचिव ज़िया-उर-रहमान आरिफ़, गजेन्द्र सिंह साँखला, नितिन वत्सस, ज़ाकिर नागौरी और राहुल जादूसंगत सहित कई नेता मौजूद रहे.