Bikane: शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि बीजेपी कांग्रेस मुक्त की बात करती है, लेकिन अब कांग्रेस युक्त भारत हो रहा है. रीट की परीक्षा सफलतापूर्वक हुई है. नक़ल के ख़िलाफ़ सरकार सख़्त है. आरोपियों की सम्पति ज़ब्त भी को गई है. विद्यार्थी भी सरकारी नौकरी में कभी नहीं जा सकेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुणे में भी हुआ पेपर आउट


अब ये नेशनल फ़िनोमिना हो गया है. पुणे में भी अभी पेपर आउट हुए. 10 हज़ार नए टीचर जल्द शिक्षा विभाग को मिलेंगे. ज़ी मीडिया के संवाददाता रौनक़ व्यास  ने जब शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला से खुद के चुनाव लड़ने की बात कही हो उन्होंने कहा कि मेरे जैसे कद का कोई उम्मीदवार है तो बताओ. 


टिकट मांगने का हक सब को- कल्ला


टिकट मांगने का हक सब को है, उसका यहां काम क्या है. पहले सरकारी नौकरी छोड़ उसके बाद सामने आए, कही से तो तनख़्वाह लेते होंगे, बीजेपी ने नौ वर्ष पहले चुनावी घोषणाएं की 15 लाख नहीं आये, 2 करोड़ नौकरियाँ,महंगाई कम की बात की लेकिन ये सिर्फ़ बाते करते है कांग्रेस बात नहीं काम करती है जो वादे किए वो पूरा करती है


यह भी पढ़ें...


चार नहीं, 8 होंगे सावन सोमवार, 19 साल बाद सावन में बन रहा ये बड़ा योग