Bikaner News: इन दिनों चारों ओर माँ दुर्गा की कृपा बरस रही है. नवरात्र का माहौल चारों ओर छाया हुआ है. हर तरफ़ काली माता का आशीर्वाद लेने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है. बीकानेर भी इससे अछूता नहीं है. यहाँ भी काली माता के मन्दिरों में भक्तों का सैलाब है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीकानेर शहर का सबसे बड़ा मन्दिर यहाँ के उपनगर सुजानदेसर में स्थित है. यहाँ भी सुबह से लेकर देर रात तक भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. भक्त आते हैं, माँ दुर्गा के सामने नमन करते हैं और अपनी तमाम मनोकामनाएं पूरी पाते हैं.


सुजानदेसर स्थित शक्ति प्रदायनी का ये मन्दिर बरसों पुराना है. माता की मूर्ति शहर के सभी मन्दिरों में स्थित सभी मूर्तियों से बड़ी है. इस मूर्ति की लम्बाई सवा ग्यारह फ़ीट और चौड़ाई छह फ़ीट है. वहीं इसका वज़न ढाई टन है. इस मन्दिर में जहाँ नवरात्र के दिनों में जहाँ भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ता है.


वहीं आम दिनों में भी काफ़ी भीड़ रहती है. नवरात्र के दिनों में महाआरती दिन में चार बार होती है. इन दिनों भी सुबह 5 बजे और सात बजे और शाम 7 बजे और रात 9 बजे महाआरती हो रही है. चारों समय भक्त बढ़-चढ़ कर इसमें हिस्सा ले रहे हैं.


वहीं देशनोक स्थित करणी माता मन्दिर में भी भक्तों का तांता लगा हुआ है. सुबह साढ़े चार बजे यहाँ रोज़ाना महाआरती हो रही है. इस वक़्त भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. चारों ओर माँ दुर्गा का आशीर्वाद बरस रहा है.