Rajasthan News: भारतीय युवाओं के खून में नशे का जहर घोल उनके शरीर को खोखला बना देश की उन्नति में रोड़ा अटकाने की पाक की नापाक हरकत एक बार फिर सामने आई है. पाक तस्कर अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. एक बार फिर उन्होंने बॉर्डर से 3 किमी दूर खाजूवाला के चक 38 केवाईडी में बीएसएफ की मानसरोवर और करणी पोस्ट के पास ड्रोन से 2.538 किग्रा हेरोइन गिराई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 12.50 करोड़ रुपए है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


फसल काटते हुए मिला संदिग्ध पैकेट
बुधवार को सुबह खाजूवाला के चक 38 केवाईडी में सहीराम डूडी और उनके परिजन ग्वार की फसल काट रहे थे. इस दौरान उन्होंने संदिग्ध पैकेट देखा. उसकी पैकिंग देखकर शक हुआ तो 40 केवाईडी सरपंच रामेश्वर लाल गोदारा, बीएसएफ और पुलिस के अधिकारियों को सूचना दी. मौके पर पहुंचे बीएसएफ के कार्यवाहक कमांडेंट रेशपाल सिंह, इंटेलिजेंस के महेशचंद्र जाट और खाजूवाला थाना एसएचओ बलवंत कुमार ने पैकेट की छानबीन की. 



चार-पांच दिन पहले ड्रोन से गिराया था पैकेट
पाक की ओर से गिराई गई हेरोइन जब्त कर ली गई है. पैकेट देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि पाक तस्करों ने उसे चार-पांच दिन पहले ड्रोन से गिराया था. बारानी इलाका होने के कारण डिलीवरी लेने आने वाले शख्स सही लोकेशन पर नहीं पहुंच पाए और हेरोइन का पैकेट पड़ा रह गया. खाजूवाला पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज किया है. गौरतलब है कि इससे पहले खाजूवाला क्षेत्र में दो अक्टूबर को भी ड्रोन और हेरोइन मिली थी. 



रिपोर्टर- त्रिभुवन रंगा


ये भी पढ़ें- नीमराना प्लास्टिक दाना बनाने वाली कंपनी में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान 



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!