Ambala News Hindi: राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला प्रधान देवी राम ने बताया कि अभी कुछ और लोगों के धर्म परिवर्तन की शिकायत मिली है. उनकी भी घर वापसी कराई जाएगी. हिंदू धर्म में वापसी के बाद बच्चे ने बताया कि ईसाई धर्म में शामिल करने के बाद राम और हनुमान के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया जाता था.
Trending Photos
Dharm Pariwartan: अंबाला में लोगों को पैसे और अन्य सुविधाओं का लालच देकर ईसाई धर्म में शामिल कराने का मामला सामने आया है. धर्म परिवर्तन कर ईसाई बने बच्चे ने हिंदू धर्म में वापसी के बाद जो आपबीती बताई, उससे पता चला कि हरियाणा में कन्वर्जन को आंखों से बचाकर अंजाम दिया जा रहा है. बजरंग दल के लोगों ने हवन यज्ञ कर और हनुमान चालीसा का पाठ कर पूरे विधि विधान से बच्चे की हिंदू धर्म में वापसी कराई.
राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला प्रधान देवी राम ने बताया कि दो दिन पहले ही उन्हें एक गांव में गैरकानूनी तरीके से धर्म परिवर्तन की सूचना मिली थी. इसके बाद वह अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों में विवाद भी हो गया था. दोनों पक्षों ने थाना पंजोखरा में एक दूसरे के खिलाफ शिकायत करके जांच की मांग की थी. हिंदू नेता का आरोप है कि इस विवाद के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ तो मामला दर्ज कर दिया, लेकिन गैर कानूनी तरीके से धर्म परिवर्तन करवाने वालों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया. देवीराम का आरोप है कि यह लोग गरीब तथा भोले भाले लोगों को पैसा देने के साथ-साथ विदेश भेजने का लालच देकर धर्म परिवर्तन करवाते हैं जो आज सिद्ध हो गया. उन्होंने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
धर्म परिवर्तन को लेकर हिंदू समाज सतर्क नजर आ रहा है तथा इस प्रकार की गतिविधियां चलाने वालों की शिकायत भी पुलिस में की जा रही है. जंडली गांव के रहने वाले नाबालिग बच्चे पीयूष ने हिंदू धर्म में वापसी के बाद बताया कि जब वह आठ साल का था तो एक वह बलदेव नगर से जाते समय वह ईसाइयों के एक कार्यक्रम को देखने पहुंच गया. आरोप है कि यहां विक्रम नाम के शख्स ने कहा कि उसे 70 हजार रुपये, फ्री इलाज, विदेश जाने का मौका मिलेगा. उसने पीयूष से और बच्चों को भी लाने को कहा.
ईसाई धर्म अपनाने के बाद उनके हाथ पर क्रॉस का निशान बना दिया गया था. इतना ही नहीं राम और हनुमान को लेकर गलत शब्दों का इस्तेमाल करते थे. आठ साल बाद वह लौटा और फिर से हिंदू धर्म अपना लिया है. राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला प्रधान देवी राम ने बताया कि अभी कुछ और लोगों के धर्म परिवर्तन की शिकायत मिली है. उनकी भी घर वापसी कराई जाएगी.
इनपुट: अमन कपूर