Bikaner news: बीकानेर में आईफ्लू का क़हर देखने को मिल रहा है जहां संभाग के सबसे बड़े सरकारी पीबीएम हॉस्पिटल में अब रोज़ाना के मरीज़ो का आँकड़ा एक हज़ार को पार कर गया है ऐसे में ओपीडी में आईफ्लू के मरीज़ो की संख्या में हुए अचानक से इज़ाफ़े के बाद हॉस्पिटल प्रशासन के हौश उड़ गये है अगर बात की जाये तो सरकारी विभाग,पुलिस,बीएसएफ़ के जवान सहित डॉक्टर और आम लोग इसकी चपेट में आ चुके है 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

और आँकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है वही हॉस्पिटल में व्यवस्थाओ को बढ़ाया जा रहा है ताकि वक़्त के साथ लोगो का इलाज किया जा सके डॉक्टर्स का मनाना है की कोर्निया तक पहुँचना इस बीमारी की सबसे ख़तरनाक स्थिति होती है हालाँकि ऐसा मरीज़ अब तक सामने नहीं आया है वही डॉ गुंजन सोनी ने बताया की हॉस्पिटल में आईफ्लू के मरीज़ अचानक से बढ़े है तो वही हमने भी व्यवस्थाओ को बढ़ाया है .


यह भी पढ़े-  Big Boss OTT 2 : एल्विश यादव के सपोर्ट में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने सलमान खान को दी मारने की धमकी?