Rajasthan News: प्रदेश की भजनलाल सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है. बीजेपी नेता और कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर सरकार के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को गिनवा रहे हैं. वहीं, बीते एक वर्ष के कार्यकाल में सरकार ने बीकानेर शहर को सौ करोड़ की सौगात दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


भजनलाल सरकार के एक साल पर पूर्व मेयर सुशील कंवर ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम भजनलाल शर्मा की अगुवाई में देश और प्रदेश आगे बढ़ रहा है. विकसित राजस्थान की तरफ़ हम बढ़ रहे. जिस तरह से प्रदेश में काम हो रहा मुख्यमंत्री जी को भागीरथ भी कहा जा रहा है. राइजिंग राजस्थान, महिलाओं को आरक्षण, सरकारी नौकरियां, रोजगार के अवसर भी बढ़े. शहर के लिए 100 करोड़ की सौगात भी मिली है. सरकार का एक साल बेमिसाल रहा. 



वहीं, कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने कहा कि सरकार का एक साल बेमिसाल रहा. कोलायत में मुख्यमंत्री ने कई विकास कार्यो के लिए बजट दिए. करोड़ों के नहरो के काम, बिजली, सड़क सहित सभी क्षेत्र में विकास हुआ. ऐसा बजट और काम सरकार आखिरी चुनावी साल में करती है, लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा जब पहले ही साल में सरकार ऐतिहासिक काम कर रही है. पिछली कांग्रेस सरकार में कई मुद्दे लंबित रहे, बीकानेर का विकास नहीं हुआ. लेकिन इस सरकार में बीडीए का नोटिफिकेशन जारी हुआ है, विकास के नए आयाम छुएगा.



ये भी पढ़ें- उत्कर्ष कोचिंग सेंटर में आखिर कहां से आई जहरीली गैस? जांच पूरी होने तक रहेगा सीज



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!