Bikaner news: जीएसएस का घेराव, ठप विद्युत के खिलाफ किया विरोध
कोलायत क्षेत्र के दर्जनों गांवों में ठप पड़ी विद्युत सेवाओं के विरोध में सरपंच एसोशियन की और से जीएसएस का घेराव कर प्रदर्शन किया. इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर श्रीकोलायत व गजनेर थानाधिकारी दल-बल के साथ पहुंच गये.
Bikaner news: कोलायत क्षेत्र के दर्जनों गांवों में ठप पड़ी विद्युत सेवाओं के विरोध में आज सरपंच एसोशियन की और से जीएसएस का घेराव कर प्रदर्शन किया. पूर्व विधायक देवीसिंह भाटी धरना स्थल पहुंच समर्थन किया. कोलायत क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा आने के बाद सैकडो बिजली के खंभे दर्जनों ट्रांसफार्मर गिरने से क्षेत्र के कई गांवों में तीन चार से विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी है इसी के विरोध में आज सरपंच एसोशियन ने जीएसएस का घेराव किया. कोलायत में जीएसएस पर चल रहे धरने स्थल पर पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी पहुंच गये.
कोलायत क्षेत्र में तूफान व आंधी की वजह से टूटे विद्युत पोल, तारों की वजह से बाधित हुई विद्युत आपूर्ति के चलते श्रीकोलायत क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों से पहुंचे ग्रामीणों ने उपखण्ड मुख्यालय स्थित विद्युत निगम के सहायक अभियंता कार्यालय पर धरने पर बैठ गये थे. सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष प्रतिनिधि जयसिंह के नेतृत्व में धरना दिया गया. अचानक पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी धरना स्थल पर पहुंच गये. इसकी सूचना मिलने के साथ मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई. इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर श्रीकोलायत व गजनेर थानाधिकारी दल-बल के साथ पहुंच गये.
यह भी पढ़ें- स्विमसूट पहनकर पूल में नाश्ता करती नजर आईं पलक तिवारी, फैंस बोले- बड़ा महंगा लग रहा
अधीक्षक बी आर के रंजन मौके पर वार्तालाप करने पहुंचे. जहां भाटी ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि जहां कही भी खम्बे गिरे हुए हैं वहां जल्द से जल्द खम्बे लगाए और लाइट सुचारू रूप से शुरू करे.क्योंकि पीछले 5 दिनों से कई गांवो में लाइट नही है. जिससे आमजन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. रंजन ने भाटी से वार्तालाप में कहा कि जल्द ही खम्बे लगाकर बिजली सुचारू रूप से शुरू कर दी जाएगी.