Bikaner: शहर की सुंदरता निखारने वाला बीकानेर नगर निगम अब खुद कचरा निगम होता जा रहा है. नगर निगम में संविदा पर लगे सफाई कर्मचारियों ने निगम मुख्यालय के मुख्य द्वार पर ही ट्रैक्टर खड़े कर कचरा फैला दिया. सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि 3 महीने होने के बावजूद उनको भुगतान नहीं किया गया है. इस दौरान सफाई कर्मियों ने निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सफाई कर्मियों का कहना है कि लगातार तीन महीने तक काम करने के बावजूद अभी तक उनको भुगतान नहीं किया गया है. सरकारी कर्मचारियों की तनख्वाह 1 तारीख को ही आ जाती हैं लेकिन 3 महीने से बिना पगार के सफाई कर्मियों का परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है. दरअसल बीकानेर नगर निगम में मेयर और आयुक्त के बीच जारी शक्ति की लड़ाई से शहर में कई जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं. वहीं सीवरेज के ओवरफ्लो होकर बहने से लोगों का बदबू से जीना मुहाल हो रखा है. लेकिन निगम के अधिकारियों का जनता की इन समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं है.


Reporter- Raunak Vyas


यह भी पढ़ें - Rajasthan: राहुल गांधी के राजस्थान पहुंचने से पहले CM गहलोत ने PM मोदी से की ये मांग


यह भी पढ़ें - घर लौट रहे छात्र पर फायरिंग के मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार