Bikaner: बेटी की शादी के लिए खरीदा था सामान और जेवर, आग लगने से घर सहित सब हुआ खाक
Bikaner: देशनोक कस्बे के नेहड़ी जी रोड़ स्थित नायकों के मोहल्ले में गुरुवार को सुबह आग लगने से बेटी शादी की तैयारियों के लिए खरीदे गए कपड़े और आभूषण भी आग की भेंट चढ़ गए.
Bikaner: देशनोक कस्बे के नेहड़ी जी रोड़ स्थित नायकों के मोहल्ले में गुरुवार को सुबह करीब साढ़े दस बजे अचानक लगी आग से मजदूर सुरताराम नायक का झोपड़ा जलकर राख हो गया. अचानक लगी आग से मोहल्ले में हड़कंप मच गया. रेल फाटक बंद होने के कारण दमकल देरी से पहुंची. मोहल्लेवासियों और दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
तब तक झोपड़े में रखा सारा सामान जलकर राख की ढेर में तब्दील हो गया. पीड़ित की पत्नी ने बताया कि बेटी शादी की तैयारियों के लिए खरीदे गए कपड़े और आभूषण भी आग की भेंट चढ़ गए. उनका पूरा आशियाना राख की ढेर बन चुका है. आग में बेटी विवाह के लिए खरीदा गया सारा सामान जलने से पीड़ित पूरा परिवार गहरे सदमे है. मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि आग के समय पीड़ित परिवार खेत गया हुआ था. आग कारणों का अभीतक पता नही चला है.
Reporter- Tribhuvan Ranga
यह भी पढे़ं- हनुमान बेनीवाल के लिए गांव-गांव जाकर वोट मांग रही किन्नर सुशीला, वीडियो वायरल
यह भी पढ़ें- दुल्हन को गाड़ी पर बिठाकर हवा में उड़ने लगा दूल्हा, फिर कार के ऊपर से कूदा दी बाइक, लोग बोले- नया प्यार है