Bikaner News: राजस्थान के बीकानेर जिले के खाजूवाला में पिछले छह दिनों से चल रहा जन आंदोलन लगातार वृहद रूप लेता जा रहा है. खाजूवाला संघर्ष समिति के आह्वान पर आज ग्रामीणों ने खाजूवाला को अनूपगढ़ जिले के शामिल करने के विरोध में वाहनों पर काले झंडे लगा रैली निकाल खाजूवाला और छतरगढ़ को बीकानेर में यथावत करने की मांग की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं युवाओं ने सड़कों पर अर्द्ध नग्न होकर प्रदर्शन किया. गौरतलब है की खाजूवाला का मार्केट छह दिनों से अनिश्चितकालीन के लिए बंद है. आंदोलन में खाजूवाला के आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से भारी संख्या में लोग‌ पहुंचने लगे हैं.


खाजूवाला तहसील को नए जिले अनूपगढ़ में शामिल करने का आंदोलन अब खाजूवाला में जन आंदोलन बन चुका हैं. खाजूवाला बचाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर खाजूवाला को अनूपगढ़ की जगह बीकानेर जिले में यथावत रखने और खाजूवाला को जिला बनाने की मांग को लेकर छठें दिन भी खाजूवाला के बाजार पूर्णतया बंद और युवाओं ने सड़कों पर अर्द्ध नग्न होकर प्रदर्शन करते नजर आये. 


ये भी पढ़ें- Rajasthan News: सिर्फ ₹1 में जाएं दिल्ली से जयपुर, देहरादून और आगरा, 15 अगस्त पर NueGo का बड़ा ऑफर


उपखंड कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरनास्थल पर जनसभा हुई, जिसमें खाजूवाला को अनूपगढ़ में शामिल करने का विरोध जताया और खाजूवाला तहसील को बीकानेर जिले में ही यथावत रखने की मांग की. वहीं खाजूवाला के मुख्य मार्गों से आक्रोश रैली निकालने के बाद राजीव सर्किल चौराहा पर सांकेतिक चक्काजाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया.