Churu: बीकानेर के चुरू में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने ममता और इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. जहां एक दिन का मृत नवजात शिशु कूड़े के ढेर में पड़ा मिला. सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृत नवजात को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया.जहां पुलिस ने मृत नवजात शिशु का पोस्टमॉर्टम कराया है. सदर थाना के एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि नगर परिषद के ऑटो टिपर में किसी ने नवजात शिशु को कूड़े के साथ ऑटो टिपर में डाल दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नगर परिषद के ऑटो टिपर ने जिला मुख्यालय के पास गाजासर गांव में कचरा खाली कर दिया.दोपहर में जब कचरा बीनने वालों को कूड़े के ढेर में मृत नवजात शिशु मिला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी.


यह भी पढ़ें- चूरू सड़क मार्ग पर दो शराबियों ने मचाया उत्पात, तमाशबीन बने लोग


सदर थाने के एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि क्लिप जो मृत नवजात शिशु पर है, इसे अस्पतालों में डिलीवरी के समय लगाया जाता है. बरहाल पुलिस अस्पताल के रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आरोपी की तलाश कर रही है. पुलिस ने नवजात का पोस्टमार्टम कर शव का शव नगर परिषद को सौंप दिया.


Reporter- Gopal Kanwar