Sadulpur: चूरू सांसद राहुल कस्वां ने वर्षा जल संरक्षण के लिए चलाये जा रहे अभियान "कैच द रैन'' के पोस्टर का विमोचन किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सादुलपुर नेहरू युवा केन्द्र चूरू के तत्वाधान में शहीद तेजवीर धींधवाल युवा मण्डल डोकवा द्वारा वर्षा जल संरक्षण के लिए चलाये जा रहे अभियान "कैच द रैन-द्वितीय पखवाड़े" के अंतर्गत जागरूकता पोस्टर का विमोचन चूरू सांसद राहुल कस्वां ने किया.


ये भी पढ़ें- Rajasthan Budget 2022: जानिए बजट पर क्या बोले ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी


इस दौरान सांसद कस्वां ने वर्षा जल संरक्षण के लिए चलाये जा रहे नेहरू युवा केन्द्र के इस अभियान की तारीफ करते हुए कहा कि इस मुहिम को प्रत्येक गांव गली तक लेकर जाया जाये और अधिकाधिक युवाओं को साथ लेकर आमजन को जागरूक किया जाये.


राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक जितेन्द्र महला ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र चूरू के जिला युवा समन्वयक एम आर जाखड़ के निर्देशानुसार चलाये जा रहे इस अभियान के अंतर्गत सादुलपुर ब्लॉक के प्रत्येक गांव तक इस मुहिम को लेकर जायेंगे.


Report-Gopal Kanwar